माधुरी दीक्षित के डर से संजय दत्त ने 16 दिन तक की थी डांस की प्रैक्टिस, 48 टेक के बाद पूरी हो सकी गाने की शूटिंग

Sanjay Dutt and Madhuri Dixit Song: संजय दत्त को अपने एक्शन अंदाज के लिए पहचाना जाता है. लेकिन एक ऐसी फिल्म थी जिसमें उन्हें माधुरी के साथ ताल से ताल मिलानी थी. अब माधुरी के साथ डांस आसान नहीं, संजू बाबा का प्रेशर समझा जा सकता है, जानें उन्होंने इसके लिए क्या तैयारी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjay Dutt and Madhuri Dixit Song: संजय दत्त का वो गाना जिसे शूट करने में छूट गए थे उनके पसीने
नई दिल्ली:

Sanjay Dutt kept practicing tamma tamma steps for 16 days due to fear of Madhuri Dixit shooting of the song was completed after 48 takes: डांस के मामले में संजय दत्त का क्या हाल है, ये उनके फैन्स खूब जानते हैं. और माधुरी दीक्षित क्या कमाल डांसर हैं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अब जरा सोचिए कि एक जबरदस्त डांसिंग सॉन्ग है, जिस पर माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त को ताल से ताल मिलानी है तो क्या होगा? संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने वैसे तो एक से बढ़ कर एक हिट सॉन्ग साथ में दिए हैं. लेकिन एक गाना ऐसा था जिस पर माधुरी दीक्षित का साथ देने में संजय दत्त के पसीने छूट गए थे. नतीजा ये हुआ कि संजय दत्त ने पूरे 16 दिन तक गाने पर डांस की प्रैक्टिस की. (यहां देखें थानेदार का गाना तम्मा तम्मा)

साल 1990 में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म आई थी थानेदार. इस फिल्म में जितेंद्र और जया प्रदा भी थे. इस फिल्म के एक गाने ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ये गाना था तम्मा तम्मा लोग... गाने की खासियत ये थी कि इस पर वेस्टर्न डांस हुआ था. जो माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर शूट होना था. गाने को कोरियोग्राफ कर रही थीं उस दौर की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान. गाने में कई ऐसी स्टेप्स थीं जिन्हें करना आसान नहीं था. संजय दत्त इस बात को लेकर फिक्रमंद थे कि उन्हें माधुरी दीक्षित जैसी डांसर के साथ डांस करना है. उनकी स्टेप्स परफेक्ट हो सकें, इसके लिए संजय दत्त ने पूरे 16 दिन तक डांस प्रैक्टिस की थी.

Advertisement

इतनी प्रैक्टिस के बावजूद इस गाने के लिए 48 रीटेक हुए. तब कहीं जाकर गाने की शूटिंग पूरी हो सकी. आईएमडीबी के मुताबिक गाने की बहुत सी स्टेप्स ऐसी थीं जिसमें संजय दत्त की जगह जावेद जाफरी को बतौर बॉडी डबल यूज किया गया. ताकि डांस में कोई कमी न रह जाए. गाना बहुत अच्छा बनने के बाद जितेंद्र ने संजय दत्त के घर बुके भी भेजा था. इस तरह संजय दत्त की मेहनत रंग लाई और उनका ये गाना आज भी सदाबहार है.

Advertisement

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India