इस सुपरस्टार ने डेविड धवन को कहा था- डायरेक्टर क्यों नहीं बनता तू, खुद की अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने का दे दिया था फरमान

डेविड धवन बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं जो सुपरहिट साबित हुई हैं. डेविड ने डायरेक्शन की दुनिया में कैसे कदम रखा आइए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस सुपरस्टार ने डेविड धवन को कहा था- डायरेक्टर क्यों नहीं बनता तू, खुद की अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने का दे दिया था फरमान
नाम फिल्म ने ऐसे बदलकर रख दी थी डेविड धवन की लाइफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दशक में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक डायरेक्टर का नाम आता है और वो हैं डेविड धवन. डेविड ने 90 के दशक में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था. उन्होंने सबसे ज्यादा काम गोविंदा के साथ किया है. गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी हिट मानी जाती है. मगर क्या आपको पता है डेविड धवन को डायरेक्टर किसने बनाया था. डेविड ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि संजय दत्त की वजह से वो डायरेक्टर बन पाए थे.

ऐसे बने एडिटर से डायरेक्ट

डेविड धवन ने अरबाज खान को दिए इंटरव्यू में बताया था- नाम फिल्म मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी चीज लेकर आई. मैं नाम को एडिट कर रहा था. इस फिल्म में जो एक्टर थे वो थे संजय दत्त. संजय बहुत फ्रेंडली थे, वो मेरे पास आकर बैठते थे और रशेज देखते थे. एक दिन वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा- डेविड यार तू डायरेक्टर क्यों नहीं बनता है. मैंने कहा- कौन बनाएगा यार मैं तो एडिट कर रहा हूं. उसने कहा बन गया तू. मैंने दो दिन पहले एक फिल्म साइन की है और उसे तू डायरेक्ट करेगा. आप इस पर विश्वास कर सकते हो.

Advertisement

डेविड धवन नहीं थे तैयार

अरबाज ने उसके बाद पूछा क्या आप इस सबके लिए तैयार थे. इसके जवाब में डेविड धवन ने कहा- नहीं बिल्कुल नहीं. मेरी पत्नी कहती थीं कि मैं डायरेक्टर बनूंगा मगर उस समय में ये इतना आसान नहीं था. बता दें डेविड धवन ने जो पहली फिल्म डायरेक्ट की थी वो ताकतवर थी. इस फिल्म में संजय दत्त और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इतना ही नहीं डेविड के डायरेक्शन की भी खूब तारीफ की गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: BSF ने सुरक्षा के नए इंतजाम किए, हमले के बाद पुरे Jammu में कड़ी सुरक्षा
Topics mentioned in this article