पिता सुनील दत्त को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए संजय दत्त, लिखा- मिस यू डैड

अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त की याद में एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जीवन के हर मोड़ पर आप हमेशा मेरा मार्गदर्शन करने और मेरी रक्षा करने के लिए मेरे साथ थे. आप मेरी ताकत, प्रेरणा और हर जरूरत में सहारा थे.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त को यूं किया याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लेजंडरी एक्टर सुनील दत्त अभिनय की दुनिया के बेताज बादशाह रहे हैं. भले ही सुनील दत्त हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं. आज ही के दिन यानी 25 मई को सुनील दत्त ने 2005 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. अपने पिता की याद में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने उनकी पुण्यतिथि पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. पिता के लिए लिखा संजय दत्त का एक-एक शब्द फैंस को इमोशनल कर रहा है.  इंडस्ट्री हो या फिर फैंस, हर कोई इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि संजय दत्त आज जिस मुकाम पर हैं वहां उन्हें पहुंचाने में उनके माता और पिता की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में मां को खोने के बाद संजय के लिए उनके पिता को खोने का दर्द उनके ये शब्द बयां कर रहे हैं. 

संजय दत्त ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर पिता सुनील दत्त के साथ अपनी एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त की कॉपी लग रहे हैं. इस अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने अपने पिता की याद में बेहद इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जीवन के हर मोड़ पर आप हमेशा मेरा मार्गदर्शन करने और मेरी रक्षा करने के लिए मेरे साथ थे. आप मेरी ताकत, प्रेरणा और हर जरूरत में सहारा थे. अपने पिता से एक बेटा जो मांग सकता था आपने सब दिया. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे पापा, आई मिस यू! '

सोशल मीडिया पर संजय दत्त का पिता के लिए ये प्यार और इमोशनल नोट देख फैंस की भी आंखें नम हो रही हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि सुनील दत्त एक बहुत अच्छे इंसान, एक लविंग फादर और जेंटलमैन थे'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि, 'आपके पिता आपके लिए किसी जादूगर से कम नहीं थे'. एक और फैन ने सुनील दत्त को अपने दौर का वन ऑफ़ द मोस्ट हैंडसम और बिलव्ड एक्टर बताया. बता दें कि सुनील दत्त का निधन 2005 में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. सुनील दत्त के निधन से महज 12 दिन बाद ही यानि 6 जून को उनका 76वां जन्मदिन था. फिल्मों की बात करें तो सुनील दत्त आखिरी बार बेटे संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आए थे.

इसे भी देखें : करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS