संजय दत्त की पहली शादी की अनदेखी तस्वीरें, दूसरी तस्वीर में पापा सुनील दत्त के साथ कुछ यूं दिखे थे बेटा-बहू

आज हम आपको बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी कि संजय दत्त की पहली शादी की तस्वीरें दिखाने वाले हैं. बता दें कि संजू बाबा की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय दत्त और ऋचा शर्मा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सुपरस्टार्स की फैमिली में पैदा हुए संजू बाबा एक सिल्वर स्पून के साथ पैदा हुए थे. सिल्वर स्पून मतलब कि उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं थी. पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद साल 1981 में फिल्म रॉकी से इंडस्ट्री में बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात बड़ा नाम बना दिया. ये संजय का चार्म था कि उन्हें फीमेल फैन्स के बीच एक सेंसेशन बना दिया. बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेज भी उनसे इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाईं. भले ही संजू बाबा के कई अफेयर रहे हों लेकिन उन्होंने पहली मोहब्बत ऋचा शर्मा से की थी. 

कैसे हुई थी मुलाकात ?

हैंडसम हंक संजू बाबा और ऋचा शर्मा की पहली मुलाकात एक फिल्म की मुहूर्त में हुई थी. संजू बाबा इस मुलाकात से पहले ही ऋचा के फैन थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ऋचा की तस्वीरें मैगजीन में देखी थीं और वो देखते ही दिल दे बैठे थे. लेकिन बात आसानी से शुरू नहीं हुई. संजय दत्त के कई डेट प्रपोजल ठुकराने के बाद ऋचा ने उनके प्यार का जवाब प्यार से दिया. जल्द संजू बाबा ने ऋचा के घरवालों को मनाया जो न्यूयॉर्क में रहा करते थे और साल 1987 में शादी कर ली.

Advertisement

संजय दत्त और ऋचा शर्मा

दोनों की एक बेटी है जिसे आप त्रशला नाम से से जानते हैं. शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही थी कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो दया. वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क गईं. संजय दत्त कभी न्यूयॉर्क तो कभी मुंबई के चक्कर लगाते रहे. दिसंबर 1996 में ऋचा ने न्यूयॉर्क में आखिरी सांसें लीं.

Advertisement

संजय दत्त और ऋचा शर्मा के रिसेप्शन की तस्वीर

Featured Video Of The Day
Samay Raina और Ranveer Allahbadia के बाद अब Ashish Chanchlani पर भी होगी FIR? | India Got Latent