फैमिली के साथ स्पॉट हुए संजय दत्त, बेटी इकरा पर टिकीं फैंस की नजरें, बोले- दादी नरगिस की हैं टू कॉपी

हाल ही में फैमिली संग स्पॉट हुए संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त को देख फैंस उनकी दादी नरगिस की कॉपी बताते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय दत्त की बेटी इकरा को फैंस ने बताया दादी नरगिस की कॉपी
नई दिल्ली:

संजय दत्त उन बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं, जिनके पेरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त गुजरे जमाने के सुपरस्टार रह चुके हैं. वहीं खुद बाबा भी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. जबकि हाल ही में उनकी बेटे शाहरान को देख फैंस को उनकी याद आ गई थी. इसके बाद फैंस ने उन्हें फिल्मों में देखने की गुजारिश की थी. इसी बीच पत्नी मान्यता दत्त, बेटे शाहरान और बेटी इकरा के साथ संजय दत्त ने स्पॉट हुए थे. लेकिन अब लाइमलाइट उनके बेटे नहीं बल्कि बेटी इकरा लाइमलाइट ले गई. वहीं फैंस उन्हें दादी नरगिस की टू कॉपी बताते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए संजय दत्त ब्लू कुर्ते और वाइट पजामे में नजर आए. जबकि मान्यता दत्त एक खूबसूरत ग्रीन कलर की ड्रैस में नजर आ रही हैं. बेटे शाहरान ब्लैक पैंट और चेक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. जबकि बेटी इकरा पिंक टीशर्ट, ब्लू जींस और शूज पहने सिंपल अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement

शेयर किए गए वीडियो को देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, उनकी बेटी ऑलमोस्ट अपनी दादी नरगिस जी की तरह दिख रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान का करिश्मा. बेटी बिल्कुल अपने पिता की कॉपी है. तीसरे यूजर ने लिखा, वह बिल्कुल नरगिस की तरह लग रही हैं. ओएमजी खूबसूरत बेटी. चौथे यूजर ने लिखा, बेटी तो अपनी दादी नरगिस जैसी दिखती है. पांचवे यूजर ने लिखा, बाबा के बच्चे बड़े हो गए.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year 2025: नए साल पर 25 कामयाब लोगों से लीजिए सफलता के टिप्स