संजय दत्त को महिला फैन ने दी थी 72 करोड़ की जायदाद, जानें एक्टर ने क्या किया उसका

संजय दत्त ने खुलासा किया कि 2018 में निधन से पहले उनके नाम एक फीमेल फैन ने 72 करोड़ की प्रॉपर्टी कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Dutt: संजय दत्त के नाम फैन ने की 72 करोड़ की जायदाद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. लेकिन जब वही फैन कुछ खास और कीमती छोड़ जाए तो ऐसा बार बार सुनने को नहीं मिलता. ऐसा ही कुछ संजय दत्त के साथ हुआ, जिनकी एक फीमेल फैन ने उनके लिए एक या दो करोड़ नहीं बल्कि 72 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ दी. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में किया. जब उनसे 2018 के इस किस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कंफर्म करते हुए बताया कि उन्होंने फैन की फैमिली को प्रॉपर्टी वापस कर दी थी. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 2018 में एक खबर सामने आई थी कि निशा पाटिल नाम की एक फैन, जो बीमार थी उन्होंने अपनी पूरी प्रॉपर्टी संजय दत्त के नाम कर दी थी. इस खबर को कंफर्म करते हुए एक्टर ने खुलासा किया किया कि उन्होंने फैन की फैमिली को प्रॉपर्टी लौटा दी थी. 

बता दें, मुंबई की 62 वर्षीय होममेकर ने कथित तौर पर अपने निधन के बाद अपने बैंक को अपनी संपत्ति संजय दत्त के नाम करने का निर्देश दिया था.2018 में यह खबर काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि सालों बाद संजय द्वारा अपनी विरासत लौटाने के इस कदम की फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि संजय दत्त ने 1981 में रॉकी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं नाम, साजन, खलनायक, वास्तव और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों से उन्होंने फैंस के बीच जगह बनाई. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में तब आई जब वह 1993 बॉम्ब ब्लास्ट मामले में कानूनी पचड़े में पड़े. हालांकि 2016 में उन्होंने अपनी जेल की पांच साल की अवधि पूरी की. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Debate in Parliament: 26 का बदला 103 से ले लिया ऐसे | Operation Mahadev