Leopard Safari के लिए निकले संजय दत्त और रवीना टंडन, कैमरे में कैद हुईं कुछ खूबसूरत झलकियां

सोशल मीडिया पर हाल ही में संजय दत्त और रवीना टंडन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ही तेंदुआ को देखने के लिए काफी एक्साइटेड होते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Leopard Safari के लिए निकले संजय दत्त और रवीना टंडन
नई दिल्ली:

संजय दत्त और रवीना टंडन पिछले कुछ दिनों से जमकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. कभी दोनों ट्रेंडिंग रील पर डांस करते नजर आ रहे हैं तो कभी दोनों साथ में जंगल की सफारी पर निकले हैं. जी हां, हाल ही में रवीना टंडन और बाबा यानी कि संजय दत्त की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके साथ पूरी टीम इस सफर का हिस्सा है. स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर हाल ही में संजय दत्त और रवीना टंडन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ही तेंदुआ को देखने के लिए काफी एक्साइटेड होते हैं. उन्होंने अपने भी कैमरे से कुछ झलकियां अपने कैमरे मे कैद की हैं. उनके साथ पूरी टीम दिखाई दे रही है. साथ ही रवीना भी इस सफर को काफी इंजॉय कर रही हैं. उनका ये टाइगर प्रिंट आउटफिट इस सफर के लिए जस्टिफाई है. बता दें कि दोनों अब आने वाली फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आएंगे.

Advertisement


फिल्म घुड़चढ़ी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे बिनॉय गांधी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह बिनॉय की भी पहली फिल्म है. बता दें कि रवीना टंडन और संजय दत्त इस फिल्म से पहले केजीएफ 2 में नजर आने वाले हैं. केजीएफ 2 में संजय दत्त एक विलेन किरदार में हैं, तो वहीं रवीना टंडन प्रधानमंत्री का किरदार निभाती दिखेंगी. ये दोनों कलाकार करीब दो दशकों के बाद एक साथ काम कर रहे हैं. 90 के दशक में संजय दत्त और रवीना टंडन ने एक साथ कई सफल फिल्में दी थीं. फिल्म आतिश, क्षत्रिय और विजेता उन चंद फिल्मों में शामिल है

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी