इस एक्टर की शादी में लगातार तीन घंटे संजय दत्त-अजय देवगन ने किया था डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ...

Sanjay Dutt and Ajay Devgan danced three hours : रितेश देशमुख ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में तीन घंटे तक नाचे थे संजय दत्त और अजय देवगन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी काफी दिलचस्प होती है. उनके लाखों फैंस को इसमें काफी ज्यादा दिलचस्पी भी होती है और वो जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पसंदीदा कलाकार कैसे जिंदगी जीते हैं. कई बार इंटरव्यू और टीवी शोज में ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो किसी को भी पता नहीं होते...फिर चाहे वो किसी का अफेयर हो या फिर कोई कॉन्ट्रोवर्सी, एक्टर कई बार ऐसे खुलासे करते आए हैं. ऐसा ही एक खुलासा रितेश देशमुख ने भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किसने किया.

रितेश ने किया खुलासा

दरअसल ये वीडियो रितेश देशमुख और साजिद खान के शो यारों की बारात का है, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस बातचीत के दौरान रितेश देशमुख ने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किन दो एक्टर्स ने किया. उन्होंने सामने बैठे अजय देवगन और संजय दत्त का नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों ने इस शादी में जमकर डांस किया था.

Advertisement

तीन घंटे तक नाचते रहे अजय और संजू बाबा

शादी का किस्सा याद करते हुए रितेश ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो. स्टेज पर ये दोनों रातभर नाच रहे थे. ये किस्सा सुनते ही वहां बैठे लोग भी हूटिंग करने लगे और खूब तालियां भी बजने लगीं.

Advertisement

फिर हुई काजोल की एंट्री

हालांकि इस पूरे किस्से का दिलचस्प हिस्सा आना अभी बाकी था, जो खुद अभिषेक बच्चन ने बता दिया. उन्होंने बताया कि जब ये दोनों नहीं रुके तो करीब तीन घंटे बाद काजोल ने आकर अजय देवगन को पकड़ा और कहा कि घर जाओ...जिसके बाद अजय देवगन के साथ संजय दत्त भी वहां से खिसक लिए. अब ये किस्सा किसी के लिए दिलचस्प हो ना हो, लेकिन संजू बाबा और अजय देवगन के फैंस के लिए जरूर खास है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee का BJP और संघ पर निशाना | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article