शोएब मलिक की शादी के बाद पहली बार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, फैन्स ने किए ऐसे कमेंट

तस्वीर में सानिया शीशे में देखती नजर आ रही हैं और फैन्स इस फोटो पर शांत नहीं रह सके.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शोएब मलिक और सना जावेद
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी तीसरी शादी की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके अलग होने की अफवाहें थीं. जल्द ही सानिया की बहन अनम मिर्जा ने एक बयान जारी कर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. बयान में कहा गया है कि सानिया और शोएब का कुछ महीने पहले ही तलाक हो चुका है. उन्होंने यहां तक लिखा कि सानिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. अनम ने यहां तक लिखा कि सानिया, शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं. खैर शोएब और सना की शादी के कुछ दिनों बाद अब सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की.

तस्वीर में सानिया शीशे में देखती नजर आ रही हैं और फैन्स इस फोटो पर शांत नहीं रह सके. उन्होंने उनकी खूबसूरती की तारीफ की. इस फोटो पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, 'क्लास और रिस्पेक्ट', जबकि दूसरे ने लिखा, 'ताकत का प्रतीक हैं सानिया, आपका फ्लेक्सिबिलिटी तारीफ के काबिल है. आपकी जिंदगी के इस नए फेज के लिए भगवान आपको शक्ति और खुशी दे. एक ने लिखा, "टॉक्सिक लोगों को छोड़कर चमक बढ़ गई."

Advertisement

शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए. बाद में उन्होंने सानिया से शादी कर ली और वे बेटे इजहान के माता-पिता हैं. अब सानिया से अलग होने के बाद शोएब ने सना से शादी कर ली. ऐसी खबर थी कि नईम हनीफ ने कहा है कि सानिया ने उन्हें फोन पर बताया था कि बेटा इजहान शोएब की तीसरी शादी के बाद मानसिक रूप से परेशान था क्योंकि स्कूल में उसके साथ पढ़ने वालों ने उसे परेशान किया. वे उससे शादी के बारे में पूछते रहते थे. उन्होंने यहां तक कहा कि इजहान अब स्कूल नहीं जाना चाहता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India