सानिया मिर्जा कपिल शर्मा के शो में कह गईं दिल की बात, प्यार की तलाश में है टेनिस स्टार

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल और मैरी कॉम पहुंची, जिसका प्रोमो सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर और हस्बैंड शोएब मलिक से अलग होने के चलते सुर्खियों में बनीं हुई हैं. जहां लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो क्रिकेटर को उनकी नई शादी के लिए ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच वह कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सायना नेहवाल और मैरी कॉम के साथ पहुंची. जहां उन्होंने पति और प्यार पर रिएक्शन दिया, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके चलते फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सुनील ग्रोवर द्वारा अपकमिंग एपिसोड में शेयर किए गए द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो में सानिया, भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के साथ नजर आ रही हैं. वहीं आगे कपिल शर्मा कहते हैं कि शाहरुख खान ने कहा कि अगर उन पर कोई फिल्म बनेगी तो वह उसमें टेनिस प्लेयर के लव इंटरेस्ट का रोल निभाना चाहेंगे. इस पर सानिया मजेदार जवाब देते हुए कहती हैं, अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना है. इस पर वहां मौजूद कलाकार और ऑडियंस हंसते हुए नजर आते हैं. 

इसके अलावा प्रोमो में जब कपिल शर्मा मैरी कॉम से पूछते हैं कि फीमेल बॉक्सर्स के पति बेहद विनम्र होते हैं. क्या वह शादी से पहले विनम्र होते हैं या शादी के बाद बन जाते हैं. इस पर सानिया जवाब में कहती हैं, होना पड़ता है, जिसे सुनकर कपिल शर्मा हंस पड़ते हैं. इस प्रोमो को देख फैंस अपकमिंग एपिसोड का इंतजार  करते हुए नजर आ रहे हैं.