शोएब मलिक और सोनिया मिर्जा का निकाह 2010 में हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बायोपिक पर अभी कुछ आधिकारिक नहीं: सानिया मिर्जा
प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रहीं टेनिस स्टार
होने वाले बच्चे को शोएब-सानिया देंगे मिर्जा-मलिक सरनेम
फराह खान की व्हीलचेयर पर इस एक्ट्रेस ने खिंचवाई फोटो, तो सानिया मिर्जा ने किया सवाल, 'व्हीलचेयर है या राजगद्दी?'
प्रेग्नेंट हैं सानिया मिर्जा, इस तरह शेयर की गुड न्यूज
पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी सानिया इस समय गर्भवती हैं. दोनों ने अपने बच्चे को मिर्जा-मलिक सरनेम देने का फैसला किया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते और वह जिस मुकाम पर हैं, उसे ध्यान में रखकर उन्होंने यह फैसला लिया है. वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां दो लड़कियां हैं और उनके माता-पिता ने कभी भी भेदभाव नहीं किया. उनके पति भी सानिया की इस सोच से राजी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech: Operation Sindoor भारत का New Normal है - पीएम मोदी | India Pakistan Tension