सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम से डिलीट की पति शोएब मलिक की फोटोज, इंटरनेट यूजर्स बोले - टूट गई शादी ?

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था, "जब कोई चीज आपके दिल के सुकून को खत्म करती है तो उसे जाने दें". इस पोस्ट ने बहुत से लोगों का ध्यान खींचा और फैन्स ने मान लिया कि इस जोड़े ने फाइनली अलग होने का फैसला कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
नई दिल्ली:

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. अब फिलहाल सानिया ने कुछ ऐसा कर दिया है जो दोबारा इस रिश्ते के टूटने की खबरें उड़ने लगी हैं. सानिया जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ छोटी-छोटी चीजें शेयर करना पसंद करती हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति शोएब मलिक की सभी तस्वीरें हटा दी हैं. इससे एक बार फिर से शोएब मलिक के अलग होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से सानिया मिर्जा से शादीशुदा होने की जानकारी हटा दी है. इससे पहले उन्होंने अपने बायो में अपनी पत्नी को एक सुपरवुमन का पति बताया था. तलाक लेने की लगातार चल रही अफवाहों के बीच कथित तौर पर जब शोएब से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "खबरें चल रही हैं, ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं, आप क्या कहना चाहते हैं?".

सानिया और शोएब का एक बेटा है

सानिया और शोएब का एक बच्चा है और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अक्सर अपने प्यारे बेटे के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और इससे पता चलता है कि वह उनकी सबसे बड़ी ताकत है. इजहान का जन्म 2018 में हुआ था और वह अपने माता-पिता दोनों का ही बेहद प्यारा है.

Advertisement

आयशा उमर के साथ शोएब मलिक के अफेयर की वजह से बिगड़े रिश्ते?

ऐसी भी अटकलें हैं कि शोएब पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ गुपचुप तरीके से रिलेशनशिप में थे. इसी वजह से पत्नी सानिया के साथ उनके रिश्ते में दूरियां आ गईं. हालांकि आयशा ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि वह कभी भी किसी शादीशुदा आदमी के साथ संबंध नहीं बनाएंगी.

Advertisement

शोएब मलिक से तलाक की अफवाहों के बीच सानिया मिर्जा का क्रिप्टिक पोस्ट

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कुछ दिन पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था, "जब कोई चीज आपके दिल के सुकून को खत्म करती है तो उसे जाने दें". इस पोस्ट ने बहुत से लोगों का ध्यान खींचा और फैन्स ने मान लिया कि इस जोड़े ने फाइनली अलग होने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Gujarat Congress Meeting - कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत | Rana Sanga Controversy