'संघर्ष 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अगस्त में रिलीज होगी एक्शन और तालीमार डायलॉग से भरपूर फिल्म

Sangharsh 2 Release Date: संघर्ष 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव अनोखे किरदार में नजर आएंगे और फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sangharsh 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी 'संघर्ष 2' मूवी
नई दिल्ली:

संघर्ष 2 की रिलीज डेट आ गई है. खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. भोजपुरी मूवी की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में खेसारी लाल  यादव का एक्शन अंदाज देखा जा सकता है. संघर्ष का पहला पार्ट भी फैन्स को खूब पसंद आया था. इसकी वजह से खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से फैन्स इंतजार कर रहे थे. वैसे भी इशारा मिल चुका है कि यह भरपूर एक्शन फिल्म रहने वाली है.

कुछ समय पहले ही 'संघर्ष 2' का ट्रेलर रिलीज किया था. इस ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और इसे अब तक 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में तालीमार डायलॉग हैं और फैन्स को पसंद आने वाला सितारों का अंदाज. फिल्म में मेघाश्री का होममेकर लुक उसके ऊपर माही श्रीवास्तव का पुलिसिया अवतार दोनों ही ट्रेलर में फैन्स को अच्छे लगे हैं. फिल्म में देशभक्ति का टच भी है.

'संघर्ष 2' के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमने फिल्म को रिलीज करने का मन बना लिया है क्योंकि फिल्म के लिए हम दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करा सकते हैं. इसलिए हम फिल्म को अगले महीने यानी 25 अगस्त को पूरे भारत मे एक साथ रिलीज करने जा रहे हैं. वहीं खेसारी ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है. 'संघर्ष 2' का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान लीड रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में Eid पर सड़क Namaz पर प्रतिबंध, Akhilesh Yadav को रोका गया तो भड़क गए | News At 8