एक्ट्रेस की दर्दभरी कहानी, प्यार में मिला धोखा 14 साल में टूटी शादी, रिश्ता खत्म होने के बाद बोली- अगर पति ने धोखा देने की ठान ही ली है तो...

एक्ट्रेस ने नाम लिए बगैर बताया कि उनके 'एक्स' उन्हें छोटे कपड़े पहनने से रोकते थे, जिससे वह अपने शुरुआती करियर में 'दबाव' महसूस करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
संगीता बिजलानी 9 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चमक-दमक और मॉडलिंग की दुनिया में 'बिजली' के नाम से मशहूर संगीता बिजलानी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. 9 जुलाई को एक्ट्रेस का जन्मदिन है. पूर्व मिस इंडिया न सिर्फ अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए तो जानी जाती हैं ही उनकी निजी जिंदगी की उथल-पुथल भी सुर्खियां में रही. प्यार, शादी और तलाक की कहानियों से भरी उनकी जिंदगी एक ऐसी किताब है जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ दिल टूटने का दर्द भी दर्ज है. 

9 जुलाई 1960 को मुंबई के सिंधी परिवार में जन्मीं संगीता ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. बला की खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें जल्द ही मॉडलिंग की दुनिया का चमकता सितारा बना दिया. साल 1980 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद संगीता ने बॉलीवुड की राह पकड़ी. उनकी पहली फिल्म 'कातिल' साल 1988 में आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. असल पहचान 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' से मिली. इसके बाद 'जुर्म' और 'युगांधर' जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों का हिस्सा बनीं.

बिजलानी छोटे पर्दे पर भी दिखीं. उन्होंने साल 1996 में आए टीवी शो 'चांदनी' में काम किया. इस शो में उनके साथ एक्टर शाहबाज खान थे. उनका फिल्मी करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं चल सका, लेकिन उनकी स्टाइल और ग्लैमर ने उन्हें हमेशा चर्चा में रखा.

Advertisement

पर्सनल लाइफ में भरे रहे उतार-चढ़ाव

अब बात करते हैं संगीता की निजी जिंदगी के बारे में, जो हमेशा सुर्खियों में रही, खासकर सलमान खान के साथ उनका रिश्ता. फिल्मी गलियारों में ये बात आम थी कि एक फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और जल्द ही दोनों बॉलीवुड के 'फेवरेट कपल्स' में से एक बन गए. आठ साल से ज्यादा चला रिश्ता शादी में तब्दील होने वाला था. शादी के कार्ड तक छप गए थे लेकिन ऐन वक्त पर यह शादी टूट गई. इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की थी.

Advertisement

'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन में पहुंचीं संगीता ने इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने एक कंटेस्टेंट के सलमान खान संग जुड़े शादी के सवालों पर जवाब देते हुए बताया कि 'ये सच था, शादी होने वाली थी, मगर ऐन वक्त पर उन्हें धोखा मिला.'

इसके अलावा, उन्होंने मजाकिया अंदाज में सलमान का नाम लिए बगैर बताया कि उनके 'एक्स' उन्हें छोटे कपड़े पहनने से रोकते थे, जिससे वह अपने शुरुआती करियर में 'दबाव' महसूस करती थीं. हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखा, जो आज भी कायम है. दोनों हाल ही में आयोजित एक इवेंट में साथ में नजर आए थे.

Advertisement

सलमान भी कर चुके हैं शादी के कार्ड छपने की बात कनफर्म

संगीता के अलावा, सलमान खान ने भी करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में कबूला था कि शादी के कार्ड्स छप गए थे लेकिन शादी न हो सकी. प्यार में धोखे के बाद संगीता खुद को संभाल रही थीं. तभी उनकी मुलाकात भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से हुई. उन्होंने साल 1996 में शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. यह शादी 14 साल तक चली लेकिन साल 2010 में दोनों अलग हो गए. तलाक के बाद संगीता का प्यार और रिश्तों पर से भरोसा उठ गया. उन्होंने अपने ब्लॉग 'मैरिड बट नॉट इन द मैरिज' में शादीशुदा जिंदगी के कड़वे सच को बयां किया था.

Advertisement

आज सिंगल और बहुत खुश हैं संगीता 

संगीता ने लिखा कि आधुनिक शादियों में प्यार के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता और सामाजिक स्वीकृति जैसी चीजें भी मायने रखती हैं, जिससे रिश्ते मुश्किल भरे हो जाते हैं. उन्होंने शादी के बाद 'पति को खुश रखने' के दबाव पर भी सवाल उठाए. संगीता का मानना है कि अगर पति ने धोखा देने की ठान ही ली है तो पत्नी कितनी भी परफेक्ट क्यों न हो, वह ऐसा कर सकता है. तलाक के बाद संगीता ने दोबारा शादी नहीं की और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जी रही हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bharat Bandh: विरोध मार्च में पप्पू यादव, कन्हैया के साथ हो गया ‘खेला’? NDTV Election Café