सलमान खान के रिलेशनशिप्स के बारे में हर कोई जानता है. जहां ऐश्वर्या राय और सोमी अली जैसी एक्ट्रेसेस के साथ उनका रिश्ता रहा तो वहीं एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ एक्टर की शादी की खबरें भी खूब आईं. कहा गया कि दोनों के शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन शादी नहीं हो पाई. लेकिन अब सिंगिंग रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट ने बतौर गेस्ट पहुंची संगीता बिजलानी से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कंफर्म किया कि शादी के कार्ड छप जाने के बाद उन्होंने शादी तोड़ दी. इसका प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
इंडियन आइडल के लेटेस्ट प्रोमो में संगीता बिजलानी स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं. वहीं कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह का एक सवाल एक्ट्रेस को हैरान कर देता है जब वह कहती हैं कि हमने सुना है कि आपके और सलमान सर के वेडिंग कार्ड छप गए थे? इस सवाल से श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी हैरान रह जाते हैं. लेकिन संगीता रयूमर को कंफर्म करते हुए कहती हैं, हां, वो झूठ तो नहीं है. इसके बाद विशाल उनसे पूरी कहानी पूछते हुए कहते हैं कि तो क्या हुआ. कहानी क्या है. इसके बाद प्रोमो खत्म हो जाता है.
गौरतलब है कि सलमान खान और संगीता बिजलानी ने 1986 में डेटिंग करना शुरू किया था, जिसके कुछ साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. शादी 27 मई 1994 में होनी थी और वेडिंग कार्ड थप गए थे. लेकिन सलमान खान की बेवफ़ाई के चलते शादी टूट गई. कहा गया कि एक्ट्रेस सोमी अली से अफेयर के चलते रिश्ता टूट गया. इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि सलमान को सोमी के साथ संगीता ने रुम में देख लिया था.
इतना ही नहीं सोमी अली ने बाद में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब संगीता उनके घर आईं तो उन्हें लगा कि सलमान के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है. लेकिन, सलमान ने संगीता से करीब 10 मिनट तक बात की और फिर सोमी को बताया कि उन्होंने संगीता से ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि बाद बाद में उन्होंने खुलासा किया कि सलमान और संगीता के बीच ब्रेकअप के सालों बाद उन्होंने संगीता से दिल से माफी मांगी.