बॉलीवुड में इन दिनों एक बड़ी खबर ने सबका ध्यान खींचा है – दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट' छोड़ दी है और इसके बाद जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं और दीपिका उनके अपोजिट नजर आने वाली थीं. लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही दीपिका ने फिल्म से हटने का फैसला कर लिया. खबरें आ रही हैं कि फिल्म में कुछ बोल्ड और इंटेंस सीन थे, जिससे दीपिका सहज नहीं थीं. हालांकि इसकी कोई ऑफीशियल कनफर्मेशन नहीं हुई है.
लेकिन दीपिका के हटते ही फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (जो ‘कबीर सिंह' और ‘अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं) गुस्से से आगबबूला हो गए. दीपिका का नाम लिए बिना, उन्होंने ट्वीट में लिखा: “तुमने बता दिया कि तुम असल में कैसी इंसान हो. इसके लिए शुक्रिया. गंदे पीआर गेम खेलने से कुछ नहीं होगा. दुनिया ने तुमसे कहीं बड़े एक्टर्स को मुंह के बल गिरते देखा है. तुम्हारे ऊपर कोई अहसान नहीं है, तो तुम्हें गिराने की ताकत भी किसी में नहीं.”
ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि ये बात दीपिका पादुकोण के लिए ही कही गई है.
क्यों छोड़ी दीपिका ने फिल्म?
खबरें आ रही हैं कि वर्किंग हॉर्स यानी काम करने के घंटों और दीपिका की कुछ और डिमांड्स के साथ साथ फिल्म में कुछ बोल्ड और इंटेंस सीन थे, जिससे दीपिका सहज नहीं थीं और इसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लेकिन दीपिका के हटते ही फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (जो ‘कबीर सिंह' और ‘अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं) गुस्से से आगबबूला हो गए.
अब तृप्ती डिमरी होंगी हीरोइन
दीपिका के जाने के बाद, फिल्म में अब तृप्ती डिमरी को साइन कर लिया गया है, जिन्हें आपने ‘बुलबुल' और ‘एनिमल' जैसी फिल्मों में देखा होगा. खबर है कि तृप्ती को ₹4 करोड़ फीस दी जा रही है, जबकि दीपिका की डिमांड ₹20 करोड़ थी.
फिल्म की कहानी
‘स्पिरिट' एक दमदार एक्शन फिल्म बताई जा रही है, जिसमें इमोशनल और बोल्ड सीन भी होंगे. फिल्म को ‘A' रेटिंग (बड़ों के लिए) मिलने की उम्मीद है.
क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं – कुछ लोग दीपिका के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ संदीप वांगा के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं. हाल ही में फिल्म जगत में रिश्तों में खटास की ये दूसरी मिसाल है, अक्षय कुमार और परेश रावल के बाद अब दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच तनाव ने बॉलीवुड में खबरों का बाजार फिर से गर्म कर दिया है.