सनम तेरी कसम की री-रिलीज के आगे फेल हुई आमिर खान के बेटे का लवयापा, 9 साल पुरानी फिल्म ने कमाए इतने रुपये

2016 की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम लगभग 10 साल बाद थिएटर के दुबारा रिलीज हो रही है, जहां ये फिल्म अपनी रिलीज पर इतनी सफल नहीं रही वहीं अब दूसरी बार रिलीज होने पर इसने लवयापा जैसी नई रिलीज हुई फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनम तेरी कसम की री-रिलीज के आगे फेल हुई आमिर खान के बेटे का लवयापा
नई दिल्ली:

2016 की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम लगभग 10 साल बाद थिएटर के दुबारा रिलीज हो रही है, जहां ये फिल्म अपनी रिलीज पर इतनी सफल नहीं रही वहीं अब दूसरी बार रिलीज होने पर इसने लवयापा जैसी नई रिलीज हुई फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सनम तेरी कसम जब पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसके एडवांस बुकिंग में पहले के लिए 20,000 टिकट्स हासिल किए थे. अब सनम तेरी कसम 5 फरवरी 2016 की रिलीज हुई है, जिसके निर्देशक राधिका राव, और विनय सपरु हैं. इस फिल्म के मुख्य किरदार हर्षवर्धन और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन है. 

सनम तेरी कसम की कहानी सरु (सरस्वती)  की है, जहां उसके पिता उसे घर से बाहर निकल देते है, फिर सरु का दोस्त इन्दर हर मुश्किल में उसके साथ खड़ा रहता है. और दोनों धीरे-धीरे एक दुसरे से प्यार करने लग जाते है, लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं देती और दोनों अलग हो जाते हैं. कोईमुई के हिसाब से अब इस फिल्म की 39,000 टिकट्स बिकी हैं. टिकट के नंबर पहली रिलीज से ज्यादा और नई रिलीज फिल्म लवयापा से ज्यादा हैं. कम टिकट प्राइस रखकर इस फिल्म की कलेक्शन पहले दिन 2 करोड़ बताई जा रखी है.
 

Featured Video Of The Day
Snowstorm Hits America | MCD Election Results 2025 | Maharashtra Bawal | BREAKING NEWS