'सनम तेरी कसम' फेम Mawra Hocane को मिला सपनों का राज कुमार, गुपचुप रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने शादी कर ली हैं. उन्होंने लंबे समय के बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी के साथ शादी की है. 5 फरवरी, 2025 को मावरा ने अमीर गिलानी के साथ अपने निकाह की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर के फैंस को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mawra Hocane की शादी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने शादी कर ली हैं. उन्होंने प्यार के महीने फरवरी में एक खूबसूरत नोट के साथ अपनी शादी का ऐलान किया. एक्ट्रेस ने अपने सपनों के राजकुमार और लंबे समय के बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी के साथ शादी की है. 5 फरवरी, 2025 को मावरा ने अमीर गिलानी के साथ अपने निकाह की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर के फैंस को चौंका दिया. तस्वीरों में मावरा पेस्टल मिंट ब्लू टोन वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके कलीरे पर पर्पल और रेड टोन थे. उन्होंने अपने लहंगे को चोली डिज़ाइन और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था, जिसे उनके सिर पर टिकाया गया था.

मावरा के पति, अमीर ऑलिव ग्रीन रंग के कुर्ते के साथ पठानी सलवार और दोशाला में हैंडसम लग रहे थे. मावरा के एक्सेसरीज़ की बात करें तो उन्होंने एक सुंदर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, एक पासा और एक मांग टीका पहना था. पहली तस्वीर मावरा और अमीर एक-दूसरे की बाहों में खोए हुए दिखे. अमीर के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए मावरा ने एक प्यारा सा नोट लिखा कि कैसे उन्होंने अपने सपनों का राज कुमार को पा लिया. उन्होंने खुदा से आभार व्यक्त किया.

जैसे ही मारवा ने अपनी शादी की खबर शेयर की, कमेंट सेक्शन में कमेंट की बाढ़ आ गई. माहिरा खान ने लिखा, "माशाअल्लाह माशाअल्लाह माशाअल्लाह! लव यू." भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह भी उनकी फैन लगती हैं, उन्होंने लिखा, "बधाई हो."मावरा और अमीर गिलानी ने पहली बार पाकिस्तानी शो सबात और नीम में स्क्रीन शेयर की थी. उनकी केमिस्ट्री ने उनके फैंस को हैरान कर दिया. जल्द ही उनकी डेटिंग की खबरें आने लगी.

Advertisement

मावरा ने बॉलीवुड फ़िल्म सनम तेरी कसम में अपने अभिनय से भारतीय दर्शकों को भी फैन बना लिया.  इस फ़िल्म से उन्होंने हर्षवर्धन राणे के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. इस रोमांटिक फ़िल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था. हालांकि, फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर असफल रही, लेकिन इसने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर लोकप्रियता हासिल की.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spiritual leader of Ismaili Muslims Aga Khan IV का निधन! Successor कौन होगा? | PM Modi ने जताया शोक