हर्षवर्धन राणे ने पाक एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से किया इनकार, सनम तेरी कसम 2 के सिक्वल को लेकर कही ये बात

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा है कि अगर इसकी रीमेक में  निर्माता ऑरिजनल कास्ट को बनाए रखने का फैसला करते हैं तो वह अपनी 2016 में आई फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्षवर्धन राणे ने पाक एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से किया इनकार
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा है कि अगर इसकी रीमेक में  निर्माता ऑरिजनल कास्ट को बनाए रखने का फैसला करते हैं तो वह अपनी 2016 में आई फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे. अभिनेता ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लिखा, जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद, मैंने 'सनम तेरी कसम' पार्ट 2 का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक इनकार करने का निर्णय लिया है. अगर पिछली कास्ट को फिर से शामिल किए जाने की कोई संभावना बनती है तो.ऑपरेशन सिंदूर के बाद, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कहा कि यह पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों के भारत में काम करने पर "सख्त और पूर्ण प्रतिबंध" बना रहेगा. बयान में कहा गया है, "कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेगा. न ही उनके साथ कोई वैश्विक मंच शेयर करेगा." 

बता  दें  कि   22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने अटैक किया और कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों के भारत में काम करने पर "सख्त और पूर्ण प्रतिबंध" लगाता है. बयान में कहा गया है, कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी कलाकार  के साथ सहयोग नहीं करेगा, न ही उनके साथ कोई वैश्विक मंच शेयर करेगा. 

Advertisement

एसोसिएशन ने भारतीय संगीतकारों और कलाकारों की आलोचना की जो वैश्विक मंचों पर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना जारी रखते हैं. ऐसे सहयोगों को "राष्ट्रीय गौरव के साथ विश्वासघात" बताया. संगठन ने बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा के भारतीय फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से "कलात्मक सहयोग पर राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने" की अपील की.AICWA ने पहले भी सीमा पार संघर्ष की घटनाओं के बाद 2016 और फिर 2019 में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए इसी तरह की अपील की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला