‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी सना सईद ने किया खुलासा, बोलीं- मंगेतर साबा वैगनर से डेटिंग ऐप्प पर मिलीं, फैमिली को लेकर कही ये बात

सना सईद कुछ कुछ होता है में अंजलि के रोल से पॉपुलर हुई थी. हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर से उन्होंने सगाई की. अब सना ने अपने अमेरिकी मंगेतर के बारे में खुलासा किया है. वह कैसे एक डेटिंग ऐप पर उनसे मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी सना सईद मंगेतर साबा वैगनर से डेटिंग ऐप्प पर मिलीं
नई दिल्ली:

सना सईद कुछ कुछ होता है में अंजलि के रोल से पॉपुलर हुई थी. हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर से उन्होंने सगाई की. 1 जनवरी को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम वीडियो  के जरिए फैंस से एक झलक शेयर की. अब सना ने अपने अमेरिकी मंगेतर के बारे में खुलासा किया है. वह कैसे एक डेटिंग ऐप पर उनसे मिली थी. सना ने 1998 में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी-स्टारर कुछ कुछ होता है में एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शाहरुख खान की बेटी अंजलि का रोल प्ले किया था. 2012 में सना ने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बतौर हीरोइन डेब्यू किया. अपने मंगेतर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक वह उनके परिवार से नहीं मिली है.

सना ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि Csaba हंगरी से हैं और वह अमेरिकी नागरिक है और 11 से अधिक वर्षों से लॉस एंजिल्स में रहते हैं. उनका परिवार हंगरी में रहता है. सना ने बताया कि अब तक हम वर्चुअली एक-दूसरे के परिवारों से मिल चुके हैं. मैं उसके माता-पिता के साथ बहुत कम बात कर पाती हूं, क्योंकि वे ज्यादातर हंगेरियन बोलते हैं. इसलिए, मैं उनके साथ सांकेतिक भाषा में बात करती हूं. साबा मुझे सब कुछ समझाता है. साथ ही हंगरी यूक्रेन के साथ सीमा पर है, इसलिए अभी हमारे लिए वहां उड़ान भरना बहुत मुश्किल है. उम्मीद है, हम बहुत जल्द भारत आएंगे क्योंकि मेरा परिवार उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित है." 

बता दें कि एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए सना पिछले कुछ सालों से लॉस एंजिल्स में रह रही हैं. वहां साबा से उनकी मुलाकात के बारे में बात करते हुए सना ने कहा, "हमारे पास बहुत सी चीजें समान हैं - फिल्मों के लिए हमारा प्यार और सिनेमा को गहराई से समझना. मैं उनसे एक डेटिंग ऐप पर मिली थी. मैं तब तक किसी  ऐप पर नहीं थी, मेरे दोस्तों के कहने पर मैं आई" यह काफी दिलचस्प है जब हम लोगों को बताते हैं कि हम डेटिंग ऐप पर मिले थे.

नए साल के मौके पर सना ने अपने प्रपोजल का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हैरान नजर आईं. क्लिप में दोनों को काले रंग के आउटफिट में दिखे. साबा अपने घुटनों पर बैठे उन्हें प्रपोज करते दिखे. बाद में उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई. 
 

Featured Video Of The Day
Bula Choudhury Medals Robbed: Arjun Awards की चोरी, उड़ा ले गए 150 से ज्यादा मेडल | NDTV Exclusive