बेटे को रोज कुरान सुनाती हैं सना खान, पहले ही दिन से ऐसा कर रही हैं एक्ट्रेस

सना ने पांच जुलाई को बेटे को जन्म दिया था और 12 जुलाई को उन्होंने उसका नाम शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सना खान और उनके पति अनस
नई दिल्ली:

बिग बॉस फेम सना खान ने हाल में अपने बेटे का नाम शेयर किया. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सना बेटे तारिक को कुरानी सुनाती दिख रही है. सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में बच्चा अपने झूले में लेटा हुआ दिख रहा है और कुरान पढ़ने की आवाज है. शायद सना अपनी आवाज में बच्चे को कुरान सुना रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सना ने लिखा, अपने बच्चे का पहले ही दिन से कुरान से परिचय करवा रही हूं. सना ने वीडियो स्टोरी पर पोस्ट किया अगर वो इसे पोस्ट की तरह शेयर करतीं तो यकीनन लोग उनकी इस बात की खूब तारीफ करते. इस वीडियो के बाद सना ने एक और छोटा सा क्लिप शेयर किया इसमें उनके पति अनस और बेटे तारिक का हाथ दिख रहा है.

ये तस्वीर सना की स्टोरी का स्क्रीन शॉट है.

बता दें कि सना ने 12 जुलाई को अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने लिखा, हमने अपने बेटे का नाम रखा है तारिक जमील. तारिक का मतलब होता है सुबह का तारा...रात में आने वाला. जमील का मतलब होता है खूबसूरत. अल्लाह हमारे बेटे को इस्लाम का खूबसूरत चिराग बनाए जो इस्लाम को नूर की तरह फैलाए. सना ने पांच जुलाई को बेटे को जन्म दिया था और इसके बाद से ही वह काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने बच्चे से जुड़ी अपनी हर खुशी सोशल मीडिया यूजर्स और अपने फैन्स के साथ भी शेयर की. अभी उनका बेटा 15 दिन का हुआ है और अभी से उन्होंने उसमें अच्छे संस्कार भरने शुरू कर दिए हैं. सना की ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है और लोग कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India