कॉफी के नाम को लेकर सना खान ने पति मुफ्ती अनस से किया मजाक, देखें क्यूट सा Video

सना खान ने पति मुफ्ती अनस से कॉफी को लेकर लेकर किया क्यूट सा मजाक. बार - बार देखा जा रहा है वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सना खान (Sana Khan) ने पति मुफ्ती अनस से किया मजाक
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. और अकसर अपने फैन्स से वीडियो और फोटो के जरिए जुड़ी रहती हैं. हाल ही में सना खान (Sana Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सना अपने पति को कहती है कि अनस मुझसे  अकसर पूछते हैं कौन सी कॉफी तुम पीती हो तो मैंने कहा- Tira Mis u. इस पर अनस कहते हैं कैसे- कैसे विचित्र कॉफी के नाम होते हैं. सीधी सादी जिंदगी अच्छी होती है.  अनस की बात सुनकर सना हंसने लगती है और तभी वीडियो खत्म हो जाता है. 

सना खान (Sana Khan) के इस वीडियो को फैन्स जमकर पसंद कर रहे हैं. फैन्स दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी सना की शादी और हनीमून की फोटो ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. हालांकि,  इसी बीच अफवाह यह भी थी कि सना खान को पति अनस सईद ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन इस पर सना ने कहा कि- ऐसा कुछ नहीं है, हमेशा से वह अनस जैसे इंसान से ही शादी करना चाहती थी. और अनस से शादी के बाद उन्हें ऐसा लगा कि खुदा ने उनकी दुआ कबूल कर ली है. 

Advertisement

बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद (Anas Saiyad) से इसी साल 20 नवंबर को शादी की थी. सना खान ने शादी के बाद मेहंदी से लेकर हल्दी और वलीमे तक के वीडियो और फोटो भी इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किये थे. आखिरी बार सना खान वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में अहम भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article