सना खान से छोटे हैं उनके पति अनस, शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस ने बताया कितना है उम्र में फासला 

रुबीना दिलैक के शो किसी ने बताया नहीं में सना खान ने शादी के चार साल बाद खुलासा किया कि उनके पति अनस उनसे उम्र में छोटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सना खान से छोटे हैं उनके पति अनस
नई दिल्ली:

सना खान, जो बिग बॉस 6 के अलावा कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 21 नवंबर 2020 में सूरत में इस्लामिक पादरी मुफ्ती अनस सईद से शादी के बाद ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके पति के चेहरे और पेशे के अलावा फैंस कुछ नहीं जानते थे. इसी बीच रूबीना दिलैक के पॉडकास्ट किसीने बताया नहीं में उन्होंने खुलासा किया कि वह उम्र में पति से बड़ी हैं और उन्होंने शादी के फैसले पर भी बात की. 

एक्ट्रेस ने कहा, एक मौलाना जी ने अनस की शादी का प्रपोजल मुझे भेजा. मैं ऐसी थी कि यह कैसे होगा क्योंकि मेरे पति मुझसे लगभग 7 साल छोटे हैं. लेकिन उन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि क्यों हमें शादी करनी चाहिए. मैं महसूस करती थी कि मौलाना बहुत बोरिंग होते हैं क्योंकि मैं फैंसी फैमिली से आती थी. 

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, मैंने अनस को अपने एक दिवंगत दोस्त के बारे में बात करते हुए और उसकी आत्मा की शांति के बारे में कहते सुना तो मैंने खुद से पूछा कि क्या मेरे पास कोई ऐसा इकलौता दोस्त है, जो मेरे लिए भी इस तरह की दुआ मेरे जाने के बाद करेगा और अहसास हुआ कि मेरे पास ऐसा कोई नहीं. यह पहली चीज थी, जिसने मुझे अनस की तरफ अट्रैक्ट किया. 

Advertisement

पति से मुलाकात का जिक्र करते हुए सना खान ने कहा, जब मैं अपने पति से पहली बार मिली तो मैं अपनी जिंदगी के मुश्किल समय से गुजर रही थी. वहीं उन्होंने खुलासा किया कि वह डिप्रेशन और उन्हें मरने के ख्याल आने लगे थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि सना खान बॉलीवुड फिल्म वजह तुम हो में नजर आ चुकी हैं. जबकि कई साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Houthis Attack On Israel के बाद Iran Reveals New Ballistic Missile | America-Israel को खुली चेतावनी?