Sana Khan को गोल्ड प्लेटेड कॉफी के बाद पति ने दिया एक और सरप्राइज, Video शेयर कर बोलीं- ये मजेदार था...

सना खान (Sana Khan) को उनके पति अनस सैयद (Anas Saiyad) दुबई में सरप्राइज पर सरप्राइज भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सना खान (Sana Khan) को पति से मिला एक और खास सरप्राइज
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों पति अनस सैयद के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. दुबई में रहते हुए भी सना खान लगातर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी हुई हैं. खास बात तो यह है कि सना खान को उनके पति अनस सैयद दुबई में सरप्राइज पर सरप्राइज भी दे रहे हैं. जहां कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी पत्नी को गोल्ड प्लेटेड कॉफी से सरप्राइज दिया था तो वहीं हाल ही में उन्होंने एक बड़े से ब्रेड पर अपनी पत्नी का नाम लिखवाया और उन्हें तोहफे में दिया. 

सना खान (Sana Khan) ने इससे जुड़ी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. अपनी एक फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, अगली तस्वीर में एक्ट्रेस वह ब्रेड पकड़े दिखाई दे रही हैं, जिसपर उनका नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा सना खान ने अपने पति के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों डिनर के लिए बैठे दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हम दोनों को ही खाने से बहुत प्यार है और इसलिए हमें यहां जाना पड़ा. देखें, मेरे शौहर ने मेरे लिए अगला क्या सरप्राइज प्लान किया हुआ था. यह वाकई में बहुत ही मजेदार है."

Advertisement

Advertisement

बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने अपने दुबई के टूर से जुड़ी और भी कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किये थे, जिसमें वह अपने पति संग दिखाई दे रही थीं. सना खान ने बीते साल 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी. उनकी शादी को लेकर फैंस भी खूब हैरान हो गए थे. शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं. बता दें कि सना खान ने बीते साल ही अक्टूबर माह में फिल्मी दुनिया से अपना नाता तोड़ने का ऐलान किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat