शोएब मलिक से शादी करते ही एक्ट्रेस सना जावेद ने बदला नाम, कुछ ने दी बधाई कुछ ने बनाया मजाक

शोएब मलिक की पहली शादी सानिया मिर्जा से हुई थी. दोनों ने 2010 में शादी की और उनका एक बेटा इजहान है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शोएब मलिक और सना जावेद
नई दिल्ली:

तलाक की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद से शादी कर ली है. न्यूली मैरिड कपल ने 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं और अपने फैन्स को हैरान कर दिया. अपनी शादी को ऑफिशियल करने के तुरंत बाद सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल लिया.

शोएब मलिक से शादी के बाद सना जावेद बदला नाम

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी. अब उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की. 20 जनवरी को इस कपल ने अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट कीं. अपने इस खास पल की दो फोटो शेयर करते हुए इस कपल ने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है".

अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के तुरंत बाद सना ने अपना इंस्टाग्राम नाम बदलकर 'सना शोएब मलिक' कर दिया. बता दें कि सना और शोएब की डेटिंग की अटकलें 2023 में शुरू हुईं. यह सब तब शुरू हुआ जब पिछले साल शोएब मलिक ने सना जावेद को उनके बर्थडे पर बधाई दी. शोएब ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था "हैप्पी बर्थडे बडी". वर्कफ्रंट पर बात करें तो सना जावेद ने 'सुकून', 'शहर-ए-जात', 'इंतजार' और दूसरे शो में काम किया है.

शोएब मलिक की पहली शादी सानिया मिर्जा से हुई थी. दोनों ने 2010 में शादी की और उनका एक बेटा इजहान है. 17 जनवरी को सानिया ने एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने तलाक का इशारा दिया था. इसमें लिखा था, "शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबे रहना मुश्किल है. फाइनैंशियली डिसिप्लेन होना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. जीवन कभी आसान नहीं होगा. यह हमेशा मुश्किल रहेगा. लेकिन हम अपना मुश्किल चुन सकते हैं. अक्लमंदी से चुनें."

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह ने खुद सुनाया कैसे हुआ 'फायरिंग कांड', लगादी गोलियों की बौछार |Bihar