अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें कब, कैसे और कहां देखें

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. जानें कब, कहां और कैसे देखें फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है सम्राट पृथ्वीराज
नई दिल्ली:

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में प्राइम वीडियो के सभी मेंबर्स 1 जुलाई, 2022 से अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में फिल्म की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर ने अभिनय किया है. यश राज फिल्म्स के साथ लाइसेंसिंग डील के तहत 'बंटी और बबली-2' और 'जयेशभाई जोरदार' के बाद 'सम्राट पृथ्वीराज' तीसरी फिल्म है, जिसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर किया गया है. 

अक्षय कुमार ने कहा, 'अपने तीन दशक के करियर में मुझे इससे पहले इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म में भूमिका निभाने का मौका नहीं मिला है. बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मैं बेहद उत्साहित हूं कि 1 जुलाई से अमेजॉन प्राइम वीडियो के जरिए यह ऐतिहासिक कहानी अब घर-घर तक पहुंचने वाली है, और मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक इस माध्यम से भारत के एक महान योद्धा और शक्तिशाली राजा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेरणादायक कहानी को देख पाएंगे.'

Advertisement

शंकर-एहसान-लॉय की मशहूर तिकड़ी के संगीत से सजी फिल्म, 'सम्राट पृथ्वीराज' भारतीय इतिहास के सबसे महान राजाओं और दिलेर योद्धाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान की प्रेरणादायक एवं मनोरंजक कहानी प्रस्तुत करती है. ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी इस एक्शन ड्रामा में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो कवि चंदबरदाई द्वारा लिखित महाकाव्य 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने पर क्या बोले Harish Rawat और Anil Baluni? |Exclusive
Topics mentioned in this article