एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने एक फोटो शेयर की है और उसके साथ ही पुरानी रूढ़ियों पर चोट करते हुए एक पोस्ट भी लिखी है. इस फोटो में समीरा रेड्डी ने अपने बालों को कलर नहीं कर रखा है और इसकी खास वजह भी बताई है. हालांकि उन्होंने बताया है कि जब वह यह फोटो शेयर कर रही थीं तो उस समय उनके पिता को इन सफेद बालों को लेकर कई तरह के संशय थे और यह डर था कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन समीरा रेड्डी ने अपनी पसंद को मायने रखा और इसे अपनी आजादी से जोड़कर भी पेश किया. समीरा रेड्डी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है.
समीरा रेड्डी ने अपनी इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरे डैड ने पूछा कि मैं अपने सफेद बालों को कवर क्यों नहीं कर रही हूं. वह इस बात से चिंतित थे कि लोग क्या सोचेंगे. मैंने जवाब दिया, 'अगर वह सोचेंगे तो क्या...इसके मायने की मैं बुढ़ी हो गई हूं. अब प्रेटी नहीं रही. अपीलिंग नहीं रही? मैंने उससे कहा कि मैं इस बारे में नहीं सोचती थी कि मैं किस तरह की हुआ करती थी, यह आजादी है. मैं हर 2 हफ्ते में कलर करती थी ताकि कोई भी सफेद रंग की उस रेखा को न पकड़ सके. अब मैं उस समय कलर करूंगी जब मुझे लगेगा. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बातचीत को बदल क्यों रही हूं. मैने कहा क्यों नहीं. मैं जानती हूं कि मैं अकेली नहीं हूं. बदलाव और स्वीकृति तभी शुरू होती है जब पुरानी विचार प्रक्रियाएं टूट जाती हैं. जब हम बस एक दूसरे को जैसा है रहने दें. जब आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से अपना रास्ता खोज सकता है और मास्क या कवर के पीछे छिपा नहीं होता है. मेरे पापा समझ गए. जैसा कि मैंने एक पिता के रूप में उनकी चिंता को समझा. हर दिन हम सीखते हैं, आगे बढ़ते हैं और हम छोटी-छोटी कदमों में शांति पाते हैं. ये वो छोटे कदम हैं जो हमें बहुत बड़ी जगहों पर ले जाते हैं.'