टाइगर श्रॉफ जैसी बॉडी, टाइगर जैसा स्टाइल, स्वैग ही नहीं हू-ब-हू है लुक और स्माइल, इस हमशक्ल को देख जैकी श्रॉफ भी हो जाएंगे कन्फ्यूज

इस फोटो को जरा ध्यान से देखिए ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक शूज पहने स्टाइलिश पोज देते इस शख्स को देखकर एक बार आपको भी यह जरूर लगा होगा कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ है, जो हू ब हू टाइगर श्रॉफ की तरह दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल की तस्वीर को देखकर आपकी भी आंखें खा जाएंगी धोखा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी हैंडसम हंक, बॉडी बिल्डर और जबरदस्त डांसर के साथ ही लाजवाब एक्टर का जिक्र होता है तो जहन में टाइगर श्रॉफ का नाम जरूर आता है. जो अपनी पर्सनालिटी और अपनी डांसिंग स्किल्स से लोगों को इंप्रेस करते हैं और यही वजह है की उनकी दुनिया भर में उनके करोड़ों फैंस है, लेकिन उनका एक फैन ऐसा है जो हू ब हू टाइगर की तरह ही दिखता है. इसे देखकर आप और हम तो क्या बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी हैरान रह जाएंगी कि ये टाइगर ही हैं या उनका हमशक्ल? तो चलिए आपको भी दिखाते हैं टाइगर के लुक ए लाइक की फोटो.

टाइगर श्रॉफ को ये क्या हो गया...

इस फोटो को जरा ध्यान से देखिए ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक शूज पहने स्टाइलिश पोज देते इस शख्स को देखकर एक बार आपको भी ये जरूर लगा होगा कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ हैं, जो हू ब हू टाइगर श्रॉफ की तरह दिख रहे हैं और उनके स्टाइल को भी कॉपी कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये टाइगर श्रॉफ नहीं बल्कि उनकी तरह दिखने वाले डेविड सहारिया हैं.

Advertisement
Advertisement

कौन है डेविड सहारिया 

डेविड सहारिया सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और स्पोर्ट्स मेडिसिन फिटनेस एक्सपर्ट है, जिनके इंस्टाग्राम पर 19000 से ज्यादा फॉलोअर्स है. डेविड सहारिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की गए है, जिसमें वो एकदम टाइगर श्रॉफ की तरह नजर आते हैं. अब साइड एंगल इस फोटो में ही देख लीजिए जिसमें ये गैस कर पाना मुश्किल है कि ye टाइगर श्रॉफ है या उनके हमशक्ल हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले- टाइगर की एक नंबर कॉपी 

इंस्टाग्राम पर डेविड सहारिया की कई सारी तस्वीरें वायरल होती है. ना सिर्फ उनका चेहरा टाइगर श्रॉफ से मिलता है, बल्कि उनकी बॉडी और डांस भी टाइगर की तरह ही है. इसे देखकर यूजर्स भी काफी इंप्रेस होते हैं. एक यूजर ने लिखा- सेम लाइक अ टाइगर. एक यूजर ने लिखा कि भाई तू तो टाइगर से भी स्मार्ट है. इसी तरह से कई यूजर उन्हें मोटिवेट करते हैं और डेविड भी टाइगर की तरह लुक कैरी करके अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक-सबा और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सनातनी भाषा में राम चरित मानस लिखने वाले इंजीनियर को जरूर सुनें