साइंटिफिकली यह बात साबित हो चुकी है कि एक जैसी शक्ल के दुनिया में 7 लोग होते हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी की तरह दिखने वाले भी कई लोग इस दुनिया में हैं, जिनमें से कुछ तो हम सोशल मीडिया के जरिए देख ही लेते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा की हूबहू कॉपी भी खूब चर्चा में रहती हैं. आइए आज हम आपको मिलवाते हैं पीसी को कॉपी करने वाली उनकी फैन अमायरा डोंगरे से. वह हूबहू एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जैसी ही नजर आती हैं.
बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा ने भले ही छोटा किरदार निभाया, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने पेशवा बाजीराव की बीवी काशी के किरदार में जान डाल दी. आज भी उनके इस रोल को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं रील लाइफ काशी. जी हां, इंस्टाग्राम पर एक रील इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा को कॉपी करती हुई यह लड़की हुबहू काशी की एक्टिंग कर रही है और एकदम प्रियंका चोपड़ा की तरह ही दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा की तरह नजर आने वाली इस लड़की का नाम अमायरा डोंगरे है, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके 106K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह मूल रूप से नागपुर की रहने वाली हैं और खुद को एक अदाकारा बताती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके कई सारे वीडियो मौजूद है, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा को कॉपी करती नजर आती हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए जिसमें वह बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा में प्रियंका चोपड़ा के लुक को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं.