वही घुंघराले बाल और वही गालों पर क्यूट डिंपल...ये लड़की पूरी की पूरी है नेहा कक्कड़ की हमशक्ल, आप भी कहंगे- असली वाली कौन है

हाल में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की नेहा कक्कड़ के गाने पर एक्ट करती दिख रही है. इसे देख एक बार तो कोई भी कंफ्यूज हो जाए कि ये नेहा कक्कड़ ही तो नहीं. नेहा कक्कड़ की ये हमशक्ल आपके भी होश उड़ा देगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेहा कक्कड़ की हमशक्ल है ये लड़की
नई दिल्ली:

सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के कोई न कोई हमशक्ल सामने आते रहते हैं, जिले देख फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन अब एक ऐसे सिंगर की हमशक्ल सामने आईं है, जो इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही हैं और जिनके नाम का डंका हर ओर बज रहा है. हम बात कर रहे हैं नेहा कक्कड़ की. हाल में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की नेहा कक्कड़ के गाने पर एक्ट करती दिख रही है, इसे देख एक बार तो कोई भी कंफ्यूज हो जाए कि ये नेहा कक्कड़ ही तो नहीं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में नेहा कक्कड़ की हमशक्ल उनके ही गाने ‘हल्का-हल्का' पर एक्ट करती नजर आती हैं. वीडियो में वह हूबहू सिंगर नेहा कक्कड़ जैसी नजर आती हैं. वहीं गोल मटोल सा चेहरा, आंखें, घुंघराले बाल और सबसे प्यारी बात की डिंपल भी एकदम नेहा कक्कड़ जैसे. नेहा कक्कड़ की इस हमशक्ल का नाम बिपाशा है, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे ढेरों वीडियोज हैं. वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग सच में कंफ्यूज हो रहे हैं.

बिपाशा के इस वीडियो को 2 लाख 36 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं और लोग उन्हें हूबहू नेहा कक्कड़ जैसा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत क्यूट हैं, आप तो नेहा मैम के जैसी लगती हैं, मैं कन्फ्यूज हो गई देख कर. वहीं दूसरे ने लिखा, एकदम नेहा कक्कड़ दिखती हैं आप. वहीं तीसरे ने लिखा, मैं कंफ्यूज हो रहा हूं, आप नेहा कक्कड़ की तरह दिख रही हैं सेम.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Avimukteshwaranand Vs CM Yogi, Shankaracharya से मिलने कौन पहुंचा? | Magh Mela