इस पूरे मामले की वजह से मेरी... समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले में पहली बार कही ये बात

कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर हुए विवाद पर बयान जारी किया है और बताया कि उन्हें पछतावा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समय रैना ने पहली बार इंडियाज गॉट टेलेंट पर कही ये बात
नई दिल्ली:

कॉमेडियन समय रैना ने अपने रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर हो रहे शोर के बीच एक बयान जारी किया है, उन्होंने ने शो में हुई हर घटना पर खेद जताया. अधिकारियों को दिए गए अपने ऑफिशियल बयान में उन्होंने कहा, “अगली बार ऐसा कुछ दोबारा न हो, इसके लिए मैं सावधान रहूंगा. इस पूरे मामले की वजह से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मेरा कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा. मैंने जो कहा, उसके लिए मुझे खेद है, मैं जानता हूं कि मैंने जो कहा, वह गलत है.”

इससे पहले, समय ने भारत लौटने में देरी की और अपने भारत दौरे को भी पुनर्निर्धारित किया. कॉमेडियन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने भारत दौरे को पुनर्निर्धारित किया है और अपने दौरे के दर्शकों को आश्वासन दिया कि उनके टिकटों के पैसे जल्द ही उनके लेनदेन के स्रोत को भेज दिए जाएंगे. उन्होंने लिखा, "नमस्ते दोस्तों, मैं अपना भारत दौरा पुनर्निर्धारित कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं". 

यह पिछले महीने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद आया है, जो 'छावा' की रिलीज के बाद चल रहे सामाजिक अव्यवस्था से पहले देश में फैला था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा माता-पिता और सेक्स के बारे में की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन मिला. इसके बाद शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी दोनों में कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं. साइबर सेल और मुंबई पुलिस रीना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Punjab Government का बड़ा फैसला, पाक सीमा पर तैनात होंगे 9 Anti-Drone System