सामंथा रुथ प्रभु ने तेलंगाना सरकार से किया आग्रह, यौन उत्पीड़न पर समिति की रिपोर्ट प्रकाशित करने की कही बात 

साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने तेलंगाना सरकार से यौन उत्पीड़न पर समिति की रिपोर्ट प्रकाशित करने का आग्रह किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामंथा रुथ प्रभु ने तेलंगाना सरकार से किया आग्रह
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दिग्गज एक्टर्स और डायरेक्टर्स का नाम सामने आ रहा है तो वहीं अब एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, जो इन दिनों बॉलीवुड मूवीज में भी अपनी पहचान बनाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने तेलंगाना सरकार से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 'यौन उत्पीड़न' पर एक उप-समिति की रिपोर्ट प्रकाशित करने का आग्रह किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अपने पोस्ट में सामंथा रुथ प्रभु 'वूमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (डब्ल्यूसीसी)' से प्रेरणा लेकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (टीएफआई) में महिलाओं के लिए एक सहायता समूह 'द वॉयस ऑफ वूमेन', जो 2019 में बनाया गया था. का जिक्र कर रही हैं. 

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,  कहा, 'हम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की महिलाएं हेमा समिति की रिपोर्ट का स्वागत करते हैं और केरल में डब्ल्यूसीसी के लगातार प्रयासों की सराहना करते हैं, जिसने इस क्षण के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. हम तेलंगाना सरकार से अनुरोध करते हैं कि यौन उत्पीड़न पर प्रस्तुत उप-समिति की रिपोर्ट को प्रकाशित किया जाए, जो सरकारी और उद्योग जगत की नीतियों को तैयार करने में मदद कर सकती है और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण स्थापित कर सकती है.'

बता दें कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद एक्टर जयसूर्या और मनियनपिला राजू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया था. जबकि इस बवाल के बाद एक्टर मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था. जबकि कई और भी मेंबर्स के अपने पद से इस्तीफा देने के  बाद कमेटी भंग हो गई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु अपकमिंग ओटीटी सीरीज सिटाडेल हनी बनी में वरुण धवन के साथ नजर आएंगे, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?