एयरपोर्ट से निकलते समय अचानक से डांस करने लगीं सामंथा रुथ प्रभु, वीडियो देख फैंस बोले- इतनी किस बात की खुशी जो...

अब सामंथा को इस सब से इतर डांस के साथ मस्ती करते देखा गया. सामंथा ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक्ट्रेस सामंथा रुख प्रभु ने एयरपोर्ट पर किया गजब का डांस
नई दिल्ली:

साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में रहीं. हाल ही में नागा चैतन्य से उनका तलाक हुआ है, इसके बाद से उन्हें लेकर काफी चर्चाएं हुईं. हालांकि अब सामंथा को इस सब से इतर डांस के साथ मस्ती करते देखा गया. सामंथा ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर डांस करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सामंथा ने एयरपोर्ट पर किया जबरदस्त डांस
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से ये डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सामंथा पब्लिक प्लेस में बिना किसी झिझक डांस कर रही हैं. वीडियो में सामंथा ब्लैक कलर की रिप्ड जींस के साथ डेनिम की जैकेट पहने नजर आ रही हैं, उन्होंने फेस पर काले रंग का मास्क भी लगा रखा है, सामंथा का ये स्टाइल काफी कूल लग रहा है. सामंथा  पॉपुलर सॉन्ग 'हलामिथी हबीबो' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,  'बस एक और देर रात की उड़ान...नहीं !! आज रात का गीत 'हलामिथी हबीबो' यह गीत रोशनी से परे है'. देखते ही देखते सामंथा का ये वीडियो वायरल होने लगा, महज कुछ घंटों में वीडियो पर बीस लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं. फिलहाल तो वीडियो देख फैंस काफी हैरान हैं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- इतनी किस बात की खुशी जो यहां डांस वहीं दूसरे ने लिखा क्या कॉन्फिडेंस है.

इस एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं सामंथा
 सामंथा भले ही बॉलीवुड में काम न कर रही हों लेकिन साउथ की फिल्मों में सामंथा एक बड़ा नाम हैं. फिल्म 'पुष्पा' के आइटम सॉन्ग 'उ अंतावा' (Oo Antava) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. बता दें कि एक बार इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि वे बॉलीवुड हीरो रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. हालांकि सामंथा ये भी बता चुकी हैं कि भाषा की दिक्कत के कारण वे हिंदी फिल्में नहीं कर पाई हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान