कालिदास की शकुंतला बनीं Samantha, सफेद लिबास में नजर आई अप्सरा सी खूबसूरती

समांथा रुथ प्रभु जल्द डायरेक्टर गुनाशेखर की टॉलीवुड मूवी 'शकुंतलम' में शंकुतला बनी दिखाई देंगी. इसका फर्स्ट लुक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
समांथा रुथ प्रभु की 'शकुंतलम' का फर्स्ट लुक रिलीज
नई दिल्ली:

पुष्पा मूवी के स्पेशल सॉन्ग से दिल जीत चुकीं समांथा रूथ प्रभु एक बहुत ही खूबसूरत अंदाज में अपने फैन्स से रूबरू होना चाहती हैं. ये लुक है समांथा रुथ प्रभु का शंकुतला लुक. सामंथा बहुत जल्द डायरेक्टर गुनाशेखर की टॉलीवुड मूवी 'शकुंतलम' में शंकुतला बनी दिखाई देंगी. इसका फर्स्ट लुक समांथा रूथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस लुक को शेयर करते हुए समांथा रुथ प्रभु ने लिखा है कि नेचर बिलव्ड, बेहद खूबसूरत, नाजुक और सादगी से भरी शकुंतला. इस पोस्ट के शेयर होते ही फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए हैं.

समांथा रुथ प्रभु का इस पोस्टर में अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है. शकुंतला के किरदार में उतरने के लिए सिजलिंग समांथा रुथ प्रभु एक सीधी सादी, सादगी से भरी, नजाकत से लदकद सुंदर लड़की के रूप में नजर आ रही हैं. ऊपर से नीचे तक सफेद लिबास में लिपटी हुई. घुंघराले बाल, फूलों से बने जेवर और बैठने का शोख अंदाज. समांथा रूथ प्रभु की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. किताबों में दर्ज इस कैरेक्टर को साकार करने के लिए शकुंतला बनी समांथा रुथ प्रभु को जंगल में बिठाया गया है. एक पत्थर पर बैठी ये शंकुतला टकटकी लगाए न जाने किसके इंतजार में खोई हुई है. आसपास जंगल के प्राणियों का जमावड़ा है. कहीं हिरण, कहीं खरगोश, कहीं बतख दिखाई देते हैं. हरे भरे जंगल के बीच समांथा रुथ प्रभु का ये अंदाज फैन्स को उनका दीवाना बना रहा है.

Advertisement

कौन थी शंकुतला?

महाकवि कालिदास की अमर रचना अभिज्ञान शाकुंतलम का एक किरदार है शकुंतला. जो ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी हैं. परिस्थितियां  कुछ ऐसी रहती हैं कि शकुंतला का जीवन एक आश्रम में गुजरता है. बड़ी होती शकुंतला पर हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत दिल हार बैठते हैं. कुछ दिन आश्रम में बिताने के बाद दुष्यंत एक अंगूठी की निशानी देकर अपने राज्य में वापस लौट  आते हैं. इसके बाद हालात  कुछ  ऐसे बनते हैं कि अपनी प्रेयसी को सामने देखकर भी राजा दुष्यंत उसे पहचान नहीं पाते. जिसके बाद शकुंतला का जीवन किस दुख  और संघर्ष से बीतता है यही कहानी है अभिज्ञान शाकुंतलम की. जिसे अब शकुंतला मूवी के जरिए पर्दे पर उतारने वाली हैं समांथा रुथ प्रभु.

Advertisement

'मेरे परिवार ने 'गहराइयां' में मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की': NDTV से दीपिका पादुकोण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News