समांथा रूथ ने शेयर किया समर लुक तो फैंस बोले – 'सबसे खूबसूरत'

समांथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. फोटो में वह परी लग रही हैं. इस फोटो को देख कर फैंस की नजरें उनसे नहीं हट रही हैं. फोटो में उन्होंने कलरफुल आउटफिट पहना हुआ है. इस फोटो में कैप्शन में उन्होंने सूरजमुखी इमोजी शेयर की है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
समांथा का समर लुक
नई दिल्ली:

समांथा रूथ प्रभु सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के बीच छाई रहती हैं. फिल्मों में अपने रोल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह फैंस के नजर में रहती हैं. समांथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. फोटो में वह परी लग रही हैं. इस फोटो को देख कर फैंस की नजरें उनसे नहीं हट रही हैं. फोटो में उन्होंने कलरफुल आउटफिट पहना हुआ है. इस फोटो में कैप्शन में उन्होंने सूरजमुखी इमोजी शेयर की है. 

यह समांथा का समर लुक है. इस फोटो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. समांथा के फैंस और फ्रेंड्स ने फोटो पर जमकर प्यार बरसाया है. साउथ एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश की बेटी आश्रिता दग्गुबाती ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है. उन्होंने पोस्ट पर दिल की इमोजी  शेयर की है. 

Advertisement

बता दें कि समांथा रूथ प्रभु एक फिटनेस फ्रीक हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को हाई ऑक्टेन वर्कआउट सेशन के लिए चैलेंज किया था. समांथा ने अपने वर्कआउट सेशन का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, 'थैंक्यू टाइगर श्रॉफ. मुझे चैलेंज करने के लिए. हेयर यू गो. मैं आगे अर्जुन कपूर को चैलेंज देती हूं.   

Advertisement

समांथा रुथ प्रभु हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज़ में अपने डांस नंबर के लिए चर्चा में थीं. उन पर फिल्माया गया गाना ऊ अंटावा सुपरहिट रहा. समांथा और अल्लू अर्जुन के बीच की सिज़लिंग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.  समांथा रूथ प्रभु अगली फिल्म कानुकुला रेंदु काधल में विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ दिखाई देंगे.

Advertisement

मुंबई : टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की शानदार केमिस्ट्री ने जीता दिल


  

Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha