नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से रचाई शादी, तो समांथा रुथ प्रभु ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- एक लड़की की तरह...

एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बीच समांथा रुथ प्रभु का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Samantha Ruth Prabhu Post Viral: नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरों के बीच वायरल हुआ समांथा का क्रिप्टिक पोस्ट
नई दिल्ली:

Samantha Ruth Prabhu Shares A Cryptic Post: एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने हैदराबाद में तेलुगू रीति-रिवाजों से बुधवार को शादी की. भव्य विवाह कार्यक्रम दूल्हे के परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियो में था. चैतन्य के दादा और तेलुगू सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार अक्कीनेनी नागेश्वर राव की प्रतिमा के अनावरण के बाद यह ऐसा पहला बड़ा कार्यक्रम था, जिसका अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजन किया गया था.  इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसे देखकर फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. लेकिन समांथा रुथ प्रभु, जो कि नागा चैतन्य की एक्स वाइफ हैं. उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

समांथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो रिशेयर किया, जो कि हॉलीवुड आइकन वायओला दाविस द्वारा पोस्ट किया गया था. इसमें एक लड़की और लड़के के बीच रेसलिंग मैच का वीडियो था. शुरूआत में एक लड़का मैच के लिए कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री करता है. लेकिन आगे जाकर प्रतियोगिता में लड़की जीत जाती है. इसके साथ कैप्शन दिया गया, "फूल की तरह नाजुक नहीं, बम की तरह नाजुक #FightLikeAGirl.". इसी को रिशेयर करते हुए समांथा ने लिखा, लड़की की तरह लड़ो.

इस पोस्ट को शेयर करने का समय तब का है. जब एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है. बता दें कि नागा चैतन्य के पिता और तेलुगु सिनेमा के मशूहर एक्टर नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर एक पोस्ट में चैतन्य  और शोभिता की शादी की तस्वीरें शेयर कीं.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘‘शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत सफर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए बहुत खास और भावनात्मक पल है. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई. प्रिय शोभिता परिवार में आपका स्वागत है. आपने पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला दी हैं.''प्रेस नोट के अनुसार, विवाह रात 8.13 बजे के शुभ मुहूर्त में सम्पन्न हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tibet में आए 7.1 Intensity वाले Earthquake से भारी तबाही, ये इलाका क्यों है संवेदनशील? | Earthquake