जिंदगी में नई शुरुआत करने जा रही समांथा रुथ प्रभु, तस्वीरें शेयर कर के लिखा- यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं, नई शुरुआत...

सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वह  सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने न तो अपने रिश्ते को स्वीकार किया है और न ही इससे इनकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई शुरुआत करने जा रही समांथा रुथ प्रभु
नई दिल्ली:

सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वह  सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने न तो अपने रिश्ते को स्वीकार किया है और न ही इससे इनकार किया है. लेकिन उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी और पब्लिक अपीयरेंस ने रिलेशनशिप की खबरों को हवा दी है. हाल ही में समांथा आगामी फिल्म शुभम के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि, एक खास क्लिक ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा.

क्या सामंथा रूथ प्रभु राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं?

7 मई को समांथा रूथ प्रभु ने अपनी फिल्म शुभम के प्री-रिलीज़ इवेंट से कई तस्वीरें शेयर कीं. पोस्ट में 3 तस्वीरों में राज निदिमोरू थे. तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं. नई शुरुआत." एक तस्वीर में फिल्म निर्माता को एक पालतू कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में उन्हें सामंथा और एक अन्य दोस्त के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.

लिफ्ट के अंदर क्लिक की गई तस्वीर, जिसमें सामंथा को एक गुलदस्ते के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. दोनों  ने द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी में काम किया है. वे चेन्नई सुपर चैंप्स नामक एक पिकलबॉल टीम के को-ऑनर भी  हैं.समांथा रूथ प्रभु ने 2017 में नागा चैतन्य के साथ शादी की थी. कपल 2021 में  अलग हो गए. दूसरी ओर, राज निदिमोरू ने श्यामली डे से शादी की है. दोनों की एक बेटी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: किसी को भी नाम बदलकर रहने की ज़रूरत नहीं: DGP Rajeev Krishna | NDTV Exclusive