नागा चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने हटाया ये टैटू! लेटेस्ट वीडियो देख फैंस के बीच हो रही चर्चा

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य एक समय बेहद रोमांटिक कपल के तौर पर जाने जाते थे. 2021 में दोनों ने  टैटू के ज़रिए अपने प्यार का इज़हार किया था. हालांकि अब दोनों अलग हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने हटाया ये टैटू

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya) एक समय बेहद रोमांटिक कपल के तौर पर जाने जाते थे. 2021 में दोनों ने  टैटू के ज़रिए अपने प्यार का इज़हार किया था. हालांकि अब दोनों अलग हो गए हैं. एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने शुक्रवार को नथिंग टू हाइड का ऐलान कर के हलचल मचा दी. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक छोटे से टीज़र वीडियो के साथ इसका ऐलान किया.  वीडियो में सामंथा खुद भी नज़र आईं. लेकिन नई पहल के अलावा कई फैंस ने जो देखा वह यह था कि सामंथा की पीठ पर का टैटू गायब था, जिसे उन्होंने कुछ साल पहले नागा चैतन्य से शादी के बाद बनवाया था.

वीडियो में सामंथा कैमरे के पास जाती हैं और मार्कर से 'नथिंग टू हाइड' लिखती हैं. फिर वह मुड़कर चली जाती हैं. कुछ फैंस ने देखा कि सामंथा के पास जो YMC टैटू था, जो उनकी फिल्म ये माया चेसावे का प्रतीक था, वह गायब था. एक फैन ने कहा, "सामंथा ने अपना YMC टैटू हटवा लिया है." दूसरे ने कहा, "मुझे कोई टैटू नहीं दिख रहा है।."टैटू इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि माया चेसावे वह फिल्म थी, जिससे 2010 में सामंथा ने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. यह वह फिल्म भी थी, जिसने उन्हें फिल्म लीड हीरो नागा चैतन्य से मिलवाया. दोनों ने जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी और आखिरकार 2017 में शादी के बंधन में बंध गए. 

हालांकि, नागा चैतन्य और सामंथा 2020 में अलग हो गए और 2021 में उनका तलाक फाइनल हो गया. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि सामंथा ने इसी वजह से अब YMC टैटू हटवा लिया है. लेकिन कुछ ने कहा कि सामंथा ने विज्ञापन के लिए टैटू को बस ढक दिया था, क्योंकि यह एक ब्रांड अभियान था. इस साल की शुरुआत में फैंस ने देखा था कि सामंथा ने नागा चैतन्य से जुड़े अपने एक और टैटू को हटा दिया था. यह चाय के साथ एक मैचिंग टैटू था.. मई में Reddit ने नोट किया जब उनका कलाई का टैटू फीका दिखाई दिया.

बता दें कि अप्रैल 2022 में सामंथा ने टैटू बनवाने पर अफसोस जाहिर किया था. एक फैन ने उनसे पूछा, "कुछ टैटू आइडिया जिन्हें आप किसी दिन आज़माना चाहेंगी. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर जवाब में एक वीडियो पोस्ट किया और स्पष्ट, मज़बूत शब्दों में कहा, कभी भी टैटू न बनवाएं. कभी नहीं. कभी नहीं. कभी भी टैटू न बनवाएं.


 

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश में जल प्रलय! Himachal से Jammu तक हाहाकार, Delhi में Yamuna उफान पर