'ऊ अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी नई कथित रिलेशनशिप से चर्चा में हैं. उनका नाम फिल्ममेकर राज निदीमोरू से जुड़ रहा है. एक्ट्रेस भी फिल्ममेकर के साथ अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका रही हैं. अब फैंस ने यह मानना शुरू कर दिया है कि सामंथा को नया पार्टनर मिल गया है, लेकिन दोनों ही अपनी इस कथित रिलेशनशिप पर चुप हैं. सामंथा की हालिया शेयर की गईं तस्वीरों की बात करें तो वो अमेरिका की हैं, जिसमें वह राज संग दिख रही हैं. इन तस्वीरों ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि इन तस्वीरों में राज का हाथ सामंथा के कंधे पर नजर आ रहा है.
राज-सामंथा और फिल्ममेकर की पत्नी
राज और सामंथा की अन्य तस्वीरें भी कुछ ऐसी हैं, जिसपर लोगों का मुंह बंद नहीं हो रहा है. इन तस्वीरों को कैप्शन दे सामंथा ने लिखा है, Detroi. इस बीच फिल्ममेकर की पत्नी श्यामली डे अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. श्यामली ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मैं पहले भी इससे गुजर चुकी हूं'. अब फिल्ममेकर की पत्नी के इस पोस्ट को सामंथा के पोस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. श्यामली का एक पोस्ट है, जिसमें अर्जुन और कृष्ण के बीच हुई बातचीत का जिक्र है'. इसमें अर्जुन पूछते हैं, 'अगर हार और जीत मायने नहीं रखती है तो फिर क्या मायने रखता है, इस पर कृष्ण का जवाब होता है, धर्म ही सबसे अहम है'.
राज-सामंथा की फैमिली
गौरतलब है कि राज का नाम सामंथा की सीरीज द फैमिली मैन और सिटाडेल: हनी बनी से जुड़ा है और तब से ही दोनों के कथित अफेयर की चर्चा हो रही है, लेकिन इस पर राज और सामंथा ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. राज शादीशुदा हैं और उनकी बेटी भी है. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी रचाई थी और साल 2021 में दोनों का आम सहमति से तलाक हो गया था. नागा ने दूसरी शादी एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से रचाई है. वहीं, सामंथा सिंगल हैं.