Citadel Honey Bunny के लिए मोटी रकम वसूल कर रही हैं समांथा रुथ प्रभु, फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद बढ़े भाव

सीटाडेल के इंडियन वर्जन के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी फीस काफी बढ़ा ली है. रकम सुनकर रह जाएंगे हैरान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामंथा रुथ प्रभु
नई दिल्ली:

राज और डीके की 'द फैमिली मैन 2' में राजी का किरदार निभाने के बाद तेलुगु स्टार सामंथा रुथ प्रभु की पॉपुलैरिटी आसमान छू गई है. सामंथा एक बार फिर सिटाडेल इंडिया में राज और डीके के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. इसमें वो बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं.

अब यह बताया जा रहा है कि 'द फैमिली मैन 2' की जबरदस्त सफलता और अल्लू अर्जुन-स्टारर पुष्पा के अपने स्पेशल नंबर 'ऊ अंतवा' के बाद उनकी लगातार बढ़ती डिमांड के चलते सामंथा रुथ प्रभु ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी फीस बढ़ा ली है. भले ही सामंथा की आखिरी फिल्म 'शाकुंतलम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही लेकिन एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी बरकरार है.

Siasat.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट सीटाडेल के लिए फीस के तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है. सामंथा इस वक्त सिटाडेल इंडिया की शूटिंग के लिए बेलग्रेड में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सेट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. एक में सामंथा को एक आरामदायक सोफे पर आराम करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरे में उसके होटल के कमरे से एक खूबसूरत शाम का सीन दिखता है. तीसरी तस्वीर में सामंथा अपने सिटाडेल के कैरेक्टर के कपड़े पहने हुए हैं और उनके साथ निर्देशक राज निदिमोरू भी शूटिंग के सेट पर हैं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "मूड".

Advertisement
Advertisement

सिटाडेल इंडिया प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की सिटाडेल का स्पिन-ऑफ है. इंडियन वर्जन को राज और डीके बना रहे हैं. हालांकि यह पहली बार है जब वे वरुण के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. सामंथा और वरुण ने इस गर्मी की शुरुआत में लंदन में प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडेन, स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविले के साथ सीरीज के वर्ल्ड प्रीमियर में हिस्सा लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला