शनिवार की सुबह चंचलगुडा जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे. उन्हें देख बच्चे और पत्नी स्नेहा रेड्डी उनके गले लग गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने घर में प्रवेश करते और उनके परिवार के सदस्य उनका स्वागत करते नजर आए. क्लिप में, अभिनेता के बच्चे उनके पास दौड़ते हुए और अपने पिता को प्यार से गले लगाते हुए दिखाई दिए. ‘पुष्पा' की पत्नी स्नेहा रेड्डी पास में खड़ी दिखाई दीं और जैसे ही उनके पास अर्जुन आए तो उन्होंने तुरंत उन्हें गले लगा लिया.इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. इनमें एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का नाम शामिल है.
वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन के उनकी फैमिली के साथ रियूनियन वीडियो को शेयर किया. कैप्शन में एक्ट्रेस ने आंसू भरी आंखों वाले इमोजी, अर्जुन और स्नेहा दोनों को टैग करते हुए लिखा, "मैं रो नहीं रहा हूं, ओके!"
सिर्फ समांथा ही नहीं इंडस्ट्री के कई अन्य लोगों ने भी अल्लू अर्जुन की रिहाई पर अपना रिएक्शन दिया. फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सिर्फ इसे देखने का इंतज़ार था!" इसके बाद एक हार्ट इमोजी भी शेयर की. उन्होंने आगे लिखा, "परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. इस स्थिति से गुजरना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है अल्लू अर्जुन सर, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इसे संभाला वह बहुत परिपक्व और गरिमापूर्ण था." इसके बाद उन्होंने हाथ जोडने, लाल दिल और ट्रॉफी वाली इमोजी भी शेयर की.
गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान एक थिएटर में भगदड़ से संबंधित मामले में जेल में रात बिताने के बाद अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से बाहर निकले. शुक्रवार शाम को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अभिनेता को अंतरिम जमानत दे दी थी, जबकि इससे पहले उसी दिन निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. जेल अधिकारियों द्वारा जमानत आदेश प्राप्त करने में देरी के कारण उन्हें जेल में ही रात बितानी पड़ी. जेल अधिकारियों ने अभिनेता को जेल के पिछले गेट से बाहर निकाला. उन्हें एक एस्कॉर्ट वाहन में भेजा गया. जेल से रिहा होने के बाद अभिनेता गीता आर्ट्स के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वह हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित आवास पहुंचे.
जेल से रिहाई में हुई देरी को लेकर अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने नाराजगी जताई और कहा, “जमानत आदेश मिलने के बाद भी अभिनेता को हिरासत में रखा गया और रिहाई में देरी की गई. जबकि हाई कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. जेल अधिकारियों ने इसका पालन नहीं किया. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. इस मुद्दे पर आगे कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी.“