साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें पहचान अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा- द राइज में आइटम नंबर ऊं अंटावा से मिली. इसके बाद सामंथा का सिक्का हिंदी पट्टी में भी चल गया. सामंथा ने अब मनोज बाजपेयी और वरुण धवन जैसे हिंदी पट्टी के एक्टर संग भी काम कर लिया है. सामंथा उस वक्त भी तेजी से चर्चा में आईं जब उन्होंने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी और फिर तलाक लिया था. अब सामंथा सिंगल लाइफ जी रही हैं. ऐसे में बात करेंगे उस इंटरव्यू की जिसमें सामंथा ने कहा था कि उन्हें ऋतिक रोशन पसंद नहीं हैं.
हैंडसमनेस में ऋतिक रोशन को दिए इतने नंबर
सामंथा ने एक पुराने इंटरव्यू में यह बात बोली थी. एक्ट्रेस ने महेश बाबू को 10 में से 10 और ऋतिक रोशन को 10 में से सिर्फ 7 नंबर दिए थे और कहा कि वह उन्हें ऋतिक पसंद नहीं हैं. सामंथा ने कहा था कि सब मुझे मारने वाले हैं, लेकिन मुझे ऋतिक रोशन पसंद नहीं हैं, मुझे उनका लुक पसंद नहीं हैं'. सामंथा ने रणबीर को 8 और शाहिद कपूर को हैंडसमनेस में 4 नंबर दिए थे. यह एक पुराना इंटरव्यू है, जिसमें सामंथा बेहद छोटी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों रक्त ब्रह्मांड : द ब्लडी किंगडम पर काम कर रही हैं. वहीं, ऋतिक रोशन यशराज घराने की फिल्म वॉर 2 पर बिजी हैं. इस फिल्म में ऋतिक और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बीच दो-दो हाथ देखने को मिलेंगे.
सामंथा रुथ प्रभु का वर्कफ्रंट
सामंथा रुथ प्रभु को पिछली बार विजय देवराकोंडा संग रोमांटिक ड्रामा फिल्म खुशी में देखा गया था. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के बाद सामंथा को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. वहीं, साल 2024 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल में उनकी जगह एक्ट्रेस श्रीलीला ने आइटम नंबर किया था, जो ज्यादा हिट नहीं हुआ. इधर, फिल्म के पहले पार्ट के आइटम सॉन्ग ऊं अंटावा से सामंथा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था.