समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद डिप्रेशन में थे नागा चैतन्य, पिता नागार्जुन बोले- वह समय आसान नहीं था...

समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य की हालत पर सुपरस्टार नागार्जुन ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और Samantha Ruth Prabhu के बारे में बात की
नई दिल्ली:

समांथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जहां फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बेटे चैय (नागा चैतन्य) की सगाई पर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं उन्होंने बताया कि तलाक के बाद चैय और उनके परिवार के लिए समय आसान नहीं था. 

उन्होंने कहा, "चैय को फिर से खुशी मिल गई है. वह बहुत खुश है. मैं भी खुश हूं. चैय या परिवार के लिए यह आसान समय नहीं रहा है. सामंथा से अलग होने के कारण वह बहुत उदास हो गया था. मेरा बेटा अपने इमोशन किसी को नहीं दिखाता. लेकिन मुझे पता था कि वह दुखी था. उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना... शोभिता और चैय एक अद्भुत जोड़ी हैं. वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं."

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की साल 2017 में शादी हुई थी, जिसके बाद साल 2021 में कपल ने तलाक और अलग होने की घोषणा की थी. वहीं फैंस से प्राइवेसी रखने की गुजारिश की थी. जबकि दोनों हीं अब जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. समांथा जहां अपने करियर की तरफ ध्यान दे रही हैं तो वहीं नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर ली है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु, वरुण धवन के साथ सिटाडेल हनी बनी में नजर आने वाली हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News