Samantha आईं इस गंभीर बीमारी की चपेट में, पोस्ट शेयर कर के लिखा- यह वक्त भी गुजर जाएगा

समांथा रुथ प्रभु साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सामंथा ने अपनी अपार लोकप्रियता, अपने काम, अपने आत्मविश्वास के कारण हमेशा चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में अपनी बीमारी के बारे में शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सामंथा रूथ आईं इस गंभीर बीमारी की चपेट में
नई दिल्ली:

समांथा रुथ प्रभु साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. समांथा रुथ ने अपनी अपार लोकप्रियता, अपने काम, अपने आत्मविश्वास के कारण हमेशा चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में अपने कमजोर साइड को शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यशोदा ट्रेलर के लिए आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी. यह प्यार और कनेक्शन है जो मैं आप सभी के साथ शेयक करती हूं, जो मुझे जीवन में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है. कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस किया गया. मैं इसमें सुधार आने के बाद इसे शेयर करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड रखने की जरूरत नही है.

इसे स्वीकार करना कुछ ऐसा है, जिससे मैं अभी भी संघर्ष कर रही हूं. डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं…फिजिकली और इमोशनली रूप से…और यहां तक कि जब यह ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं संभाल सकती, किसी तरह वह पल बीत जाता है. मुझे लगता है कि इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के करीब एक दिन और हूं. 
आई लव यू.. ️
यह भी गुजर जाएगा"

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग बहुभाषी फिल्म 'यशोदा' के साथ फैंस को एक बार फिर से लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था. इसे सभी भाषाओं में अपार प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें