एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की सगाई के बाद सामंथा रुथ प्रभु को मिला शादी का प्रपोजल, फैन के वीडियो पर एक्ट्रेस ने भी दे दिया ये जवाब

एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के सगाई के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने मजेदार अंदाज में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु को प्रपोज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Samantha Ruth Prabhu ने फैन के शादी के प्रपोजल पर दिया जवाब
नई दिल्ली:

सामंथा रूथ प्रभु, जो इन दिनों एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के सगाई के चलते चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उन्हें एक फैन ने शादी का प्रपोजल देते हुए वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि एक्ट्रेस ने खुद उनके पोस्ट पर कमेंट में रिएक्शन दिया है. दरअसल, एक Instagram यूजर मुकेश चिंथा ने सामंथा को प्रपोज करने के अपने प्लान के बारे में एक मज़ेदार रील शेयर की है, जिसमें उन्हें प्रपोज करने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो के ऊपर लिखा है, "मैं सामंथा के पास जा रहा हूँ ताकि उसे बता सकूं कि मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा." वहीं मजेदार टर्न तब आता है जब मुकेश जिम में सामंथा को अपना "दिल" पेश करता है. रील के आखिर में वह शादी के लिए उनका हाथ मांगता है और मज़ाकिया ढंग से "आर्थिक रूप से स्वतंत्र" होने के लिए दो साल मांगता है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आप उन शॉट्स को 100 प्रतिशत मिस करते हैं जो आप नहीं लेते हैं." वीडियो ने लोगों का ही नहीं बल्कि समांथा का भी ध्यान खींचा. वहीं प्रपोजल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "बैकग्राउंड में जिम ने मुझे लगभग कनविन्स कर दिया था" मुकेश ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सामंथा ने "उनका दिन बना दिया" और इस बयान के साथ अपना समर्थन दिखाते हुए लिखा , "अगर दुनिया सामंथा के खिलाफ है, तो मैं दुनिया के खिलाफ हूं."

गौरतलब है कि यह रील सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से 8 अगस्त को सगाई के बाद आया है. 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court