समांथा की 'यशोदा' ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर 9 दिसंबर से होगी स्ट्रीम

समांथा रुथ प्रभु की यशोदा कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी यशोदा
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज हरेश नारायण और के. हरि शंकर द्वारा सह-निर्देशित तेलुगु ब्लॉकबस्टर यशोदा के एक्सक्लूसिव ग्लोबल डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की. समांथा रूथ प्रभु की थ्रिलर यशोदा की कहानी बताती है, जो अपनी लापता बहन को खोजने के लिए हताशा से एक सरोगेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन वहां कई ऐसे राज खुलते हैं जो हैरान करके रख देते हैं. एक साइंस-फिक्शन सर्वाइवल थ्रिलर, यशोदा में उन्नी मुकुंदन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, संपत राज और मुरली शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. भारत समेत 240 देशों के सदस्य 9 दिसंबर से हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम डब के साथ विशेष रूप से तेलुगु में प्राइम वीडियो पर यशोदा को स्ट्रीम कर सकते हैं.

फिल्म के प्रोड्यूसर शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने कहा, 'यशोदा महिला के धैर्य और शक्ति की कहानी है. हम फिल्म को अब तक मिले प्यार से अभिभूत हैं, देश भर के दर्शकों ने फिल्म की कहानी की सराहना की है. सर्वाइवल थ्रिलर फिल्मों को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. हमें खुशी है कि फिल्म अब प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.'

Advertisement

यशोदा के निर्देशक हरीश नारायण का कहना है, 'जब यशोदा लिखी गई थी, हम जानते थे कि दर्शकों को यह फिल्म अच्छी लगेगी. समांथा के प्रदर्शन और टीम द्वारा किए गए अविश्वसनीय काम का अच्छा परिणाम मिला है. फिल्म को देश भर में मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद रोमांचित हैं.' 

Advertisement

सह-निर्देशक के. हरि शंकर ने कहा, 'यशोदा भारत की साइंस फिक्शन जॉनर में अलग किस्म की फिल्म है, और कहानी को पर्दे पर लाने के लिए बहुत सारे काबिल लोग एक साथ आए. दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की ऐसी कहानियां पूरे भारत में चमत्कार कर रही हैं और यह अपने आप में टीम के लिए बहुत गर्व की बात है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?