समांथा के बर्थडे पर ‘शाकुंतलम’ की टीम ने इस अंदाज में दी बधाई, अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू

समांथा  का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के निर्माता ने लिखा, "शकुंतला." #शाकुंतलम से हमारी समांथा  रूथ प्रभु को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म शाकुंतलम में समांथा
नई दिल्ली:

समांथा रूथ प्रभु के 35वें जन्मदिन पर उनकी  अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम की टीम ने एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की है. फिल्म का निर्माण दिल राजू ने किया है. समांथा  का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के निर्माता ने लिखा, "शकुंतला." #शाकुंतलम से हमारी समांथा  रूथ प्रभु को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. पोस्टर में समांथा  रूथ प्रभु एक सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं. वह इस लुक में बेहद सुंदर दिख रही हैं. यह फिल्म लोकप्रिय पौराणिक नाटक शकुंतला  पर आधारित है, जिसे कालिदास ने लिखा है. शाकुंतलम में पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में देव मोहन होंगे. साथ ही अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा भी इससे डेब्यू करेंगी. फिल्म शाकुंतलम में अदिति बालन और मोहन बाबू लीड रोल में हैं. 

शकुंतलम की शूटिंग अगस्त में पूरी हुई थी और समांथा रूथ प्रभु ने रैप पार्टी से एक फोटो शेयर की थी. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "और यह शाकुंतलम पर एक रैप है !! यह फिल्म जीवन भर मेरे साथ रहेगी. एक छोटी लड़की के रूप में मैं परियों की कहानियों में विश्वास करती थी .. बहुत कुछ नहीं बदला है. मैं अब भी करती हूं. ... और गुनेश खार सर मेरे गॉडफादर, मेरे सपने को साकार कर रहे हैं. जब उन्होंने मुझे यह फिल्म सुनाई तो मैं तुरंत एक खूबसूरत दुनिया में चली गई... शाकुंतलम की दुनिया .. ऐसी दुनिया जैसी कोई और नहीं. लेकिन मैं घबरा गई थी और डर गई थी. क्या सेल्युलाइड पर ऐसी सुंदरता बनाना हमारे लिए संभव है. ?? 

 मेरे अंदर का बच्चा खुशी के साथ नाच रही है. धन्यवाद, सर और अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम को धन्यवाद. मैं आज दुनिया की सबसे खास लड़की की तरह महसूस करती हूं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु फिलहाल विग्नेश शिवन की काथु वकुला रेंदु काधल में दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उनके पास यशोदा और विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर