फिल्मों से ब्रेक लेकर इस दोस्त के साथ वेकेशन पर निकलीं सामंथा, वीडियोज वायरल

सामंथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं और इन्हें देखकर फैन्स खासे खुश हैं. वजह ये कि सभी को सामंथा के ब्रेक की खबर से काफी टेंशन हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सामंथा रुथ प्रभु
नई दिल्ली:

सामंथा रुथ प्रभु ने काम से ब्रेक लिया ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिलहाल वो कहा हैं ? अरे टेंशन की कोई बात नहीं वो फिलहाल बाली में वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने केवल चिल करने और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए काम से ब्रेक लिया है. सामंथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं और इन्हें देखकर फैन्स खासे खुश हैं. वजह ये कि सभी को सामंथा के ब्रेक की खबर से काफी टेंशन हो गई थी. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने इलाज के लिए ब्रेक ले रही हैं.

किसके साथ वेकेशन पर हैं सामंथा ?

सामंथा रुथ प्रभु इस वक्त अपनी सहेली अनूषा स्वामी के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. सामंथा ने अभी एक वीडियो पोस्ट किया है...इसमें वो अनूषा के साथ एक कॉर्नर में बैठीं सन राइज देखती दिख रही हैं.

Advertisement

इसके कुछ देर बाद सामंथा ने एक और रील शेयर की. इस रील में वो अनूषा के साथ एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती दिख रही हैं. लुक की बात करें तो दोनों ने स्टाइल के मामले में ट्विनिंग की हुई है और कोऑर्डिनेशन की बात करें तो भी एक दम ऑन पॉइंट है. इस वीडियो के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा, गर्ल्स ट्रिप 100/100. वैसे अब तक सामंथा की बाली डायरीज काफी खास रही है. उनकी तस्वीरें और रील्स फैन्स के लिए बहुत खास हैं क्योंकि उन्हें सामंथा की कुछ ज्यादा ही फिक्र लगी हुई थी. 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा