पुष्पा की सफलता के बाद सामंथा रुथ प्रभु की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है. दक्षिण भारत ही नहीं, हिंदी के दर्शकों के बीच भी वह काफी पसंद की जाने लगी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सामंथा की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है और उनके फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं. सामंथा के सोशल मीडिया अकाउंट को देख कर ऐसा लगता है कि उन्हें घूमने फिरने का भी काफी शौक है. हाल में केरल के पहाड़ों के बीच से सामंथा ने एक तस्वीर पोस्ट की थी. आइए एक्ट्रेस की ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं, जिन्हें देख कर आपका भी मन घूमने को कर जाएगा.
सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में केरल के सबसे मशहूर और खूबसूरत वॉटरफॉल अथिराप्पिल्ली पहुंची थी. यहां के खूबसूरत नजारों और झर-झर गिरते पानी के बीच उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इस फोटो में सामंथा ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी और खुले बालों और बाहों के साथ सामंथा नेचर को एन्जॉय करती दिखी थीं.
मरारीकुलम केरल के समुद्र तटों में सबसे शांत और साफ-सुथरा बीच माना जाता है. हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने यहां से एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में वे अपनी दोस्त के साथ समंदर किनारे लहरों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आई थीं. सामने चमकता सूरज और वहां बैठी सामंथा का कूल स्टाइल देखते ही बन रहा था.
स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों का मजा लेती सामंथा रुथ प्रभु को पहाड़ों से खास लगाव है. अक्सर वे हिली एरिया में हॉलीडे एन्जॉय करती नजर आती हैं. ये तस्वीर भी उन्होंने स्विट्जरलैंड से पोस्ट की थी. हॉलीडेज में अक्सर सामंथा जीन्स के साथ कैजुअल टॉप्स में नजर आती हैं. इस तस्वीर में भी बालकनी में खड़ी सामंथा ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम जीन्स पहने बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.
अपनी स्टाइल के लिए जानी जाने वालीं सामंथा काफी धार्मिक भी हैं. कुछ समय पहले वह चार धाम यात्रा पर गई थीं. वहां से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मैं हमेशा से हिमालय पर मोहित रही हूं...जब से मैंने महाभारत पढ़ा है, पृथ्वी पर इस स्वर्ग, महान रहस्य की जगह..देवताओं के निवास पर जाने का सपना रहा है'.
बर्फीले पहाड़ों के बीच येलो कलर की जैकेट में नजर आ रहीं सामंथा को देख आप भी नेचर की इस खूबसूरत देन को देखने के लिए तड़प उठेंगे. ये तस्वीर भी सामंथा के स्विट्जरलैंड ट्रिप के दौरान की है.
ये भी देखें: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में कियारा और सिद्धार्थ का स्टाइल