साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लिया है, जो विभिन्न मुद्दों पर सेलेब्स से उनकी राय पूछते हैं. सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मस्ती भरे अंदाज में मीडियाकर्मियों से एक गंभीर सवाल पूछती दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा: "हम एंटरटेनर्स हैं, फैक्ट चेकर्स नहीं. दुनिया में हो रहे महत्वपूर्ण मामलों के बारे में राय रखने पर या किसी मामले पर चुप रहने पर भी एक्टर्स को हमेशा बुरा भला क्यों कहा जाता है. हम भी इंसान हैं और हम भी गलतियां करते हैं. लेकिन हमारी बोली हर बात पर सेंसेशन खड़ा करना गलत है क्या आपको नहीं लगता जरूरी नहीं है कि हम हर मुद्दे पर अपनी राय रखें."
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. ता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सामंथा ने अपने वीडियो और फोटो के जरिए यूं सबका ध्यान खींचा हो. वह अपनी कई पोस्ट को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. उनके करियर की बात करें तो जल्द ही सामंथा अक्किनेनी द फैमिली मैन सीजन 2 में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. एक्ट्रेस फिलहाल 'शाकुंतलम' (Shaakunthalam) की शूटिंग कर रही हैं.